जयपुर. राजधानी से फेसबुक के जरिए ठगी (fraud through facebook) का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप फेसबुक पर अंजान लोगों से बात करने में भी हजार बार सोचेंगे.
दरअसल राजस्थान SOG ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फेसबुक पर दोस्ती कर 3.9 मिलियन डॉलर की संपत्ति का वारिस बनाने का झांसा देकर 2.5 करोड़ की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग (Cyber Thug) को गिरफ्तार किया है. आरोपी को देहरादून के मसूरी से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर निवासी गुंजन शर्मा ने वर्ष 2017 में साइबर ठगी (Cyber Fraud) की शिकायत दर्ज करवाई थी. गुंजन को फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई. जिसे स्वीकार करने के बाद गुंजन की उस विदेशी महिला से चैट के जरिए बातचीत होने लगी है. विदेशी महिला ने खुद को कैंसर का मरीज बताया और साथ ही उसके पति की मृत्यु पूर्व में हो जाने की बात कहते हुए परिवार में किसी और के नहीं होने की बात कही.
पढ़ें:जयपुर में साइबर ठगों का आतंक, एक ही दिन में 4 लोगों को लगाया 1.95 लाख का लगाया चूना
विदेशी महिला ने चैटिंग के दौरान उसके पास 3.9 मिलियन डॉलर की संपत्ति होने की बात कहते हुए संपत्ति गुंजन के नाम करने की बात कही. उसके बाद महिला ने उसके वकील द्वारा गुंजन से जल्द संपर्क कर तमाम प्रक्रिया बताने की बात कही. इस प्रकार से साइबर ठगों द्वारा गुंजन को अपने जाल में फंसाया गया.
इसके बाद गुंजन को फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट (foreign exchange department) की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड (International Monitoring Fund) के नाम से लगने वाले चार्ज, कस्टम ड्यूटी, प्रोसेसिंग फीस और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर राशि जमा कराने को कहा गया. ठगों के झांसे में आकर गुंजन ने अलग-अलग टुकड़ों में 55 अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2.5 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी.