जयपुर. करौली हिंसा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति को एसओजी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया (SOG arrested a Twitter user who posted provocative video) है.
एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया के ट्विटर ग्रुप पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का 21 सेकंड का वीडियो वायरल कर ट्वीट किया गया था. जिसमें करौली में हुई हिंसा को लेकर लोगों को भड़काने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात कही गई थी. ट्विटर पर वीडियो के वायरल होते ही एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद साइबर टीम ने टि्वटर अकाउंट होल्डर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही तकनीकी आधार पर ट्विटर अकाउंट होल्डर अमित कुमार को झालावाड़ से गिरफ्तार किया.