जयपुर. यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर पुलिस मुख्यालय से राजस्थान एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजस्थान के वे तमाम जिले जिनकी सीमाएं यूपी और दिल्ली से मिलती है, उन तमाम जिलों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राजस्थान पुलिस लगातार यूपी पुलिस के संपर्क में है.
गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर राजस्थान SOG अलर्ट इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन के तहत राजस्थान पुलिस, यूपी पुलिस की हर संभव मदद करने को पूरी तरह से तैयार है. राजस्थान इंटेलिजेंस भी लगातार यूपी पुलिस से इनपुट लेकर विकास दुबे के हर मूवमेंट पर अपनी नजर बनाए हुए है.
पढ़ें-भरतपुर में प्रवेश कर सकता है विकास दुबे! पुलिस को आधुनिक हथियार के साथ तैनात होने के निर्देश
बता दें कि यूपी के 5 लाख रुपए के इनामी बदमाश विकास दुबे को लेकर पुलिस मुख्यालय से डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने एसओजी और जिन जिलों की सीमाएं यूपी व दिल्ली से सटी हुई है, उन जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. एसओजी एडीजी अशोक सिंह राठौर ने यूपी पुलिस की एसटीएफ को हर संभव मदद देने की पेशकश की है.
हालांकि, राजस्थान पुलिस के साथ यूपी पुलिस की ओर से अब तक ऐसा कोई भी इनपुट शेयर नहीं किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि विकास दुबे का मूवमेंट राजस्थान की तरफ है. अलवर और भरतपुर जिला पुलिस ने सघन नाकाबंदी शुरू कर दी है. साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पढ़ें-अलवर-मेवात में शरण ले सकता है UP का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे
राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि विकास दुबे या उसकी गैंग से जुड़ा हुआ कोई भी अन्य शातिर बदमाश यदि राजस्थान की तरफ अपना रुख करेगा तो उसे दबोच लिया जाएगा.