राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan SOG Action: जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, पकड़े 3 तस्कर - Smugglers Brought To SOG Head Office

राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG Action) ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकली नोटों की खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार (3 Smuggler caught with fake currency in Jaipur) करने में सफलता प्राप्त की.

Rajasthan SOG Action
जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद

By

Published : Feb 10, 2022, 10:54 AM IST

जयपुर.स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Rajasthan SOG Action) ने राजधानी से नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है. कार्रवाई में पकड़े गए 3 आरोपियों से 500 और 200 रुपए के नोट (3 Smuggler caught with fake currency in Jaipur) मिले हैं. पूरे ऑपरेशन को एसओजी के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय ने अपनी टीम के साथ अंजाम दिया.

एसओजी को यह इनपुट (SOG Action On Input Over Fake Currency) मिला था कि जयपुर के करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित राधे कृपा रेजिडेंसी अपार्टमेंट में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं जिनके पास नकली करेंसी हो सकती है. सूचना पर एसओजी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपार्टमेंट में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें - नकली नोट पर रोक को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ अमित शाह ने की बैठक

यह भी पढ़ें - 80 Lakh Fake Currency Case: आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पहले भी बांग्लादेश से लेकर आया था नकली नोट

पढ़ें Crime In Jaipur : शादी का झांसा देकर 8 साल तक देह शोषण, पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज

अपार्टमेंट से मिले 4.40 लाख रुपए से अधिक के नकली नोट: एसओजी टीम (Rajasthan SOG Action) ने दबिश देते हुए अपार्टमेंट से प्रथम शर्मा, संदीप शर्मा और संपत जैन को गिरफ्तार किया. तीनों ही आरोपी जयपुर के निवासी हैं, जिनके पास से 500 और 200 रुपए के जाली नोटों में कुल 4 लाख 40 हजार 300 रुपए की जाली मुद्रा बरामद की गई है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय (Smugglers Brought To SOG Head Office) लाया गया है जहां पर तीनों से पूछताछ की जा रही है. जो जाली मुद्रा बरामद की गई है उसे आरोपी कहां से लेकर आए थे या उन्होंने खुद इसे तैयार किया है, इन तमाम बिंदुओं को लेकर आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details