इंदौर/जयपुर. क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया (Rajasthan Smugglers caught in Indore ) है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 18 लाख की ब्राउन शुगर (Indore Crime Branch seizes brown sugar) भी पुलिस ने जब्त की है. आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर और आस-पास के इलाकों में खपाते थे. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. संभावना है कि आरोपियों से कुछ और जानकारियां भी निकलकर सामने आ सकती हैं.
ब्राउन शुगर सहित माल बरामद:इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ युवक कार के माध्यम से ब्राउन शुगर की तस्करी करने में जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित की और थाना प्रभारी धीरेंद्र भदोरिया के नेतृत्व में टीम को मौके पर रवाना किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवकों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तकरीबन 180 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी कीमत तकरीबन 18 लाख के आस-पास आंकी जा रही है. इसके अलावा आठ मोबाइल एक कार और 6,000 नगद भी जब्त किए गये हैं.