जयपुर. समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले भक्तिकालीन गुरु रविदास जी की जयंती आज मनाई गई. राजापार्क गुरुद्वारे में सिख धर्म के अनुयायियों ने बड़ी श्रद्धा भावना से गुरु रविदास को याद किया. इस मौके पर राजस्थान सिख समाज की ओर से जगजीत सिंह सूरी का सम्मान किया गया. वहीं गुरुद्वारे में गुरु ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ भी हुआ.
राजापार्क गुरुद्वारा में दर्शन यात्रा के संयोजक जगजीत सिंह सूरी को राजस्थान सिख समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जगजीत सिंह को यह सम्मान कोरोना काल में सिख समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर किया गया. सूरी सिख समाज की एक ऐसी शख्सियत है, जो समाज के उत्थान और भलाई के कार्य में हमेशा लगे रहते है. यही नहीं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और नवजात बच्चों के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं.