राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु रविदास जयंती पर राजस्थान सिख समाज ने जगजीत सिंह सूरी को किया सम्मानित - जगजीत सिंह सूरी का सम्मान

जयपुर में भक्तिकालीन गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर राजस्थान सिख समाज की ओर से जगजीत सिंह सूरी का सम्मान किया गया. साथ ही गुरुद्वारे में गुरु ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ पढ़ा गया.

jaipur news, Guru Ravidas Jayanti
गुरु रविदास जयंती पर राजस्थान सिख समाज ने जगजीत सिंह सूरी को किया सम्मानित

By

Published : Feb 27, 2021, 4:27 PM IST

जयपुर. समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले भक्तिकालीन गुरु रविदास जी की जयंती आज मनाई गई. राजापार्क गुरुद्वारे में सिख धर्म के अनुयायियों ने बड़ी श्रद्धा भावना से गुरु रविदास को याद किया. इस मौके पर राजस्थान सिख समाज की ओर से जगजीत सिंह सूरी का सम्मान किया गया. वहीं गुरुद्वारे में गुरु ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ भी हुआ.

गुरु रविदास जयंती पर राजस्थान सिख समाज ने जगजीत सिंह सूरी को किया सम्मानित

राजापार्क गुरुद्वारा में दर्शन यात्रा के संयोजक जगजीत सिंह सूरी को राजस्थान सिख समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जगजीत सिंह को यह सम्मान कोरोना काल में सिख समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर किया गया. सूरी सिख समाज की एक ऐसी शख्सियत है, जो समाज के उत्थान और भलाई के कार्य में हमेशा लगे रहते है. यही नहीं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और नवजात बच्चों के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं.

यह भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

इस मौके पर जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि राजस्थान सिख समाज ने उन्हें इस सम्मान के लायक समझा और उन्हें सम्मानित किया, यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि समाज के किसी भी प्रकार का कार्य हो हरदम एक कदम आगे रहते हैं. कोरोना काल में सभी समाज के लोगों को राशन सामग्री और अन्य सेवाएं देने में कहीं कसर नहीं छोड़ी है. उनका सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का मकसद समाज को और समाज की बालिकाओं को आगे बढ़ाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details