राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का असर: राजस्थान Shutdown, 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी - rajasthan news

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने हॉस्टल, डिस्को, क्लब और बार के साथ मंदिर में श्रद्धालु के जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही आवश्यक विभाग के अलावा सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को छुट्टी देने का निर्णय लिया है. ये सभी कर्मचारी घर से कामकाज करेंगे. साथ ही सरकार ने निजी कंपनियों और फैक्ट्री मालिकों से भी 30 मार्च तक अवकाश करने की अपील की है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान की गहलोत सरकार, जयपुर में सरकारी दफ्तर, जयपुर में कोरोना वायरस, राजस्थान में शट डाउन
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान शट डाउन...

By

Published : Mar 19, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर.देश भर में पैर पसारे कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार लगातार सतर्क होती जा रही है. पहले कॉलेज, स्कूल, सिनेमा हॉल और फिर प्रदेश में धारा 144 के बाद सरकार ने हॉस्टल, डिस्को, क्लब और बार को बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही श्रद्धालुओं से मंदिर में न जाने की अपील भी की है.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान शट डाउन...

गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि हॉस्टल, बार, डिस्को क्लब के साथ-साथ आवश्यक विभागों को छोड़कर सभी सरकारी विभागों के 50 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे, बाकी सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे. हालांकि सभी सरकारी कर्मचारियों को घर पर रहकर सरकारी काम निपटाने होंगे. इन कर्मचारियों और अधिकारियों को घर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

पढ़ेंःCorona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

इसके साथ ही सरकार ने निजी कंपनियों से भी कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने की अपील की है. बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसको लेकर लगातार प्रयास कर रही है. प्रदेश में अगले कुछ दिन संकट भरे संक्रमण फैलने की ज्यादा आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में पहले ही प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. अब उसके बाद सरकारी कर्मचारियों की 50 प्रतिशत छुट्टी कर दी गई है. वहीं मंदिरों में पूजा के लिए स्थानीय महंत को निर्देश दिए गए कि वह मंदिर के अंदर ही रह कर पूजा-अर्चना का कार्य संपन्न कराएं.

रघु शर्मा ने कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ की प्राइवेट कंपनियां और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए. इसको लेकर भी कंपनियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा कि प्रदेश में अगले 10 दिन क्रूशियल है, संक्रमण फैलने को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से एतिहात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन जनता को भी चाहिए कि वह जागरुक रहें और सजकता के साथ काम करें.

पढ़ेंःगहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए

उनहोंने बताया कि कम से कम बाहर निकले, आसपास के लोगों से ज्यादा संवाद न करें, ग्रुप के रूप में एकत्रित न हों, पार्क में नहीं जा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमे और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि लगने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. साथ ही कहा कि आम जनता के हित के लिए सरकारी निर्णय ले रही है, ऐसे में आम जनता को भी सरकार के प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना होगा. तभी हम इस कोरोना वायरस को हरा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details