जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवा दल ने भी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की तरह सेवादल कांग्रेस मुख्यालय पर" कोविड कंट्रोल रूम" स्थापित कर दिया है. जिसमें राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष और हेम सिंह शेखावत ने आज कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 82338 88800 जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सेवादल को यह निर्देश दिए थे कि सेवादल भी अपने स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करें.
प्रदेश सेवादल मुख्यालय पर कोविड-कंट्रोल रूम इसी कड़ी में राजस्थान सेवा दल ने बुधवार से यह कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसमें सेवा दल कार्यकर्ता हर दिन कोरोना पीड़ित परिवारों को सहायता और मार्गदर्शन करेंगे.
पढ़ें:हालात बिगड़ते जा रहे हैं नरेंद्र मोदी बंगाल में रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें: अशोक गहलोत
वहीं सेवादल अध्यक्ष और सिंह शेखावत ने सेवा दल के सभी जिला अध्यक्षों संगठन के पदाधिकारियों और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर कोविड- कंट्रोल रूम स्थापित कर कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर: सांसद बोहरा ने की रेलवे महाप्रबंधक से कोविड-19 से बचाव के लिए रेलवे की ओर से की गई तैयारी को लेकर की परिचर्चा
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से रेलवे की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर विस्तृत परिचर्चा की. जिसमें बोहरा ने महाप्रबंधक से कोविड से बचाव के लिए रेलवे अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने, आवश्यकतानुसार आक्सीजन की व्यवस्था करने और चिकित्सा सुविधएं उपलब्ध कराने की बात कही.