जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इस बार कांग्रेस पार्टी कृषि कानून और हाथरस की घटना के खिलाफ सड़कों पर है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों मे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. ये कार्यक्रम चाहे मास्क वितरित करने का हो या फिर संगठन का कृषि कानूनों का विरोध करने का हो.
वहीं, कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन सेवा दल की ओर से रात को 8:00 बजे हुआ विरोध प्रदर्शन ना तो किसी कानून को तोड़ रहा था और ना ही कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों में गलत मैसेज दे रहा था. दरअसल, हाथरस में दलित युवती के साथ हुई घटना और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यूपी सरकार की बदसलूकी के विरोध में कांग्रेस सेवा दल की ओर से शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला गया.
पढ़ें-हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन
इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं ने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाया और हाथरस की दलित युवती के लिए इंसाफ की मांग की. इसके साथ ही सेवादल कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेता हमेशा गरीबों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ खड़े होते हैं.
राजस्थान सेवा दल कांग्रेस के अध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से यूपी की सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की है, यह साफ तौर पर बताता है कि भाजपा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से डर रही है. लेकिन चाहे कितने भी अत्याचार केंद्र सरकार क्यों ना कर ले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसी तरीके से गरीब पिछड़े और ऐसा हायों की आवाज उठाते रहेंगे.