जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) बुधवार से होगी. इसके लिए प्रदेशभर में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षा शास्त्री के नियमित एवं पूर्व विद्यार्थियों की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू होगी. प्रदेशभर में 38 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा 14 दिसंबर तक दो पारियों में चलेगी.
पढ़ें:कोटा में फर्जी आदेश पर KV में छुट्टी : पैरंट्स ने किया ईमेल तो स्कूल में फर्जी आदेश पर छुट्टी कर दी गई, अब कहा- कल से फिर खुलेगा स्कूल
उन्होंने बताया कि परीक्षा राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी. परीक्षा का समय डेढ़ घंटे का रहेगा. परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्रों को प्रत्येक परीक्षा से पूर्व सेनैटाइज करने और परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.