राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में जल्द शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा - ईटीवी भारत लाइव

प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद की गई ग्रामीण बस सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विभाग स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है,जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है.

प्रदेश में जल्द शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा....विभाग स्तर पर बनाई गई कमेटी

By

Published : Aug 2, 2019, 3:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद की गई ग्रामीण बस सेवा फिर से शुरू होने जा रही है इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से कमेटी का गठन कर दिया गया है. गठित कमेटी आगामी दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. यह जानकारी प्रश्नकाल के एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी.

विधायक सुरेश टाक ने प्रश्नकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 गांव में किसी प्रकार की बस सेवा नहीं होने की बात कही और वहां वैकल्पिक मार्ग के व्यवस्था की मांग की.

प्रदेश में जल्द शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा....विभाग स्तर पर बनाई गई कमेटी

पढ़ें -कोटा में झमाझम...लेकिन बांध खाली

विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में अभी 940 पंचायतें रोडवेज बस परिवहन सेवा से वंचित है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसका समाधान करने जा रहे हैं क्योंकि विभाग के स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है,जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details