राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए कृषि पर्यवेक्षक समेत 4 भर्तियों के परीक्षा परिणाम - jaipur

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चार भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिये हैं. बोर्ड के सचिव डॉ मुकुट जांगिड़ ने विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी सूचना दी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए 4 परीक्षा परिणाम

By

Published : Jul 22, 2019, 9:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान चयन बोर्ड ने 3 मार्च को हुई तीन परीक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती-2018, कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2018, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा-2018 और 16 जनवरी को हुई महिला सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित किया है. अभ्यर्थी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 291, अनुसूचित क्षेत्र के 18 और एमबीसी के 11 पद यानी 320 पदों के विरुद्ध डेढ़ गुना (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 517 और अनुसूचित क्षेत्र के 34) अभियर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से दस्तावेज सत्यपन के सूचिबद्ध किया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए 4 परीक्षा परिणाम

कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1589, अनुसूचित क्षेत्र के 243 और एमबीसी के 64 पद यानी 1896 पदों के विरुद्ध डेढ़ गुना (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2485 और अनुसूचित क्षेत्र के 367) अभियर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से दस्तावेज सत्यपन के सूचिबद्ध किया गया है.

प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 954, अनुसूचित क्षेत्र के 246 और एमबीसी के 31 पद यानी 1231 पदों के विरुद्ध डेढ़ गुना (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1477 और अनुसूचित क्षेत्र के 198) अभियर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से दस्तावेज सत्यपन के सूचिबद्ध किया गया है.

महिला सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 158, अनुसूचित क्षेत्र के 22 और एमबीसी के 6 पद यानी 186 पदों के विरुद्ध डेढ़ गुना (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 254 और अनुसूचित क्षेत्र के 27) अभियर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से दस्तावेज सत्यपन के सूचिबद्ध किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details