जयपुर.इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में होना है. आईपीएल की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजी टीमें लग चुकी हैं. लेकिन इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) भी Corona positive हो गए हैं. ऐसे में अब कोरोना महामारी का खतरा आईपीएल पर भी मंडराने लगा है.
दरअसल, आईपीएल सीजन-13 के लिए यूएई रवाना होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम और स्टॉफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्हें उदयपुर में ही 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. 14 दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के प्रोटोकॉल का हिसाब से दो बार उनकी जांच की जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर की पुष्टि की गई है.