जयपुर. कोरोना वायरस के चलते फिलहाल आईपीएल स्थगित कर दिए गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस से इस जंग में अब आईपीएल फ्रेंचाइजी भी मदद के लिए आगे आई है. इसके तहत राजस्थान रॉयल्स ने प्रदेश को 25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
कोरोनावायरस से जंग अब आईपीएल फ्रेंचाइजी भी आगे आई राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मामले को लेकर राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन से बातचीत की, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्रदेश में कोरोना वायरस की इस जंग के के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत
इस राशि से 4 लाख 25 हजार रुपए जोधपुर, 1 लाख 50 हजार रुपए जयपुर और 4 लाख 25 हजार रुपए सवाई माधोपुर जिलों में बेसहारा महिलाओं को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा और शेष 15 लाख रुपए राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स के इस योगदान पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रणजीत बालठाकुर से फोन पर वार्ता की और कोरोनावायरस से जुड़ी इस संकट की घड़ी में आर्थिक योगदान देने पर धन्यवाद दिया.