जयपुर.आईपीएल 2022 के ऑक्शन में इस बार राजस्थान रॉयल्स ने बड़े खिलाड़ियों पर दाव (Rajasthan Royals bought players in IPL Auction) खेला है. ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने करोड़ों रुपए खर्च कर जिन खिलाड़ियों को खरीदा उनमें ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, हेट मायर आदि शामिल हैं.
आईपीएल 2022 में इस बार राजस्थान रॉयल्स धाकड़ खिलाड़ियों के साथ मैदान में नजर आएगी. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णन को सर्वाधिक राशि में अपनी टीम में शामिल किया. 2 दिन तक चलने वाले ऑक्शन के पहले दिन रॉयल्स ने भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णन को 10 करोड़, वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर को 8.50 करोड़ में खरीदा. जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़, रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़, यजुवेंद्र चहल को 6.5 करोड़, देवदत्त पेडिकल को 7.75 करोड़, संजू सैमसंग को 14 करोड़, जोस बटलर को 10 करोड़, यशस्वी जयसवाल को 4 करोड़ और रियान पराग को 3.80 करोड़ में खरीदा.
पढ़ें:भरतपुर के आकाश का लगातार दूसरी बार IPL में चयन, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा