राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रॉयल्स ने इंडियंस को लगातार चौथे मैच में हराया...स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस 5 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 162 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया.

स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

By

Published : Apr 21, 2019, 6:13 AM IST

जयपुर. राजधानी के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस 5 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 162 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 59 रन की शानदार पारी खेली. वहीं रियान पराग ने 43 और संजू सैमसन ने 35 रन का योगदान दिया.

अपने होम ग्राउंड में खेल रही राजस्थान की टीम आज अलग ही अंदाज में नजर आ रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभाला. डी कॉक ने 47 गेंदों पर शानदार 65 रन की पारी खेली. तो वही सूर्यकुमार यादव 34 और हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाकर टीम का स्कोर 161 रनों तक पहुंचाया. राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो सफलता अर्जित की.

रॉयल्स ने इंडियंस को लगातार चौथे मैच में हराया, स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने 3.4 ओवर में 39 रन की साझेदारी की. हालांकि रहाणे 12 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद सैमसन और स्मिथ ने 37 रन की साझेदारी की. सैमसन को भी चाहर ने आउट किया.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया और वे 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. वहीं ऑल राउंडर रियान पराग ने 29 गेंदों पर शानदार 43 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने तीन विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details