जयपुर. राजस्थान रोडवेज की 3 जून से हरियाणा के लिए अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू की जा रही है. राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक 3 जून से जयपुर से गुरुग्राम जयपुर से हिसार और झुंझुनू से हिसार के लिए रोडवेज बस सेवा संचालित की जाएगी. इसके साथ ही अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जयपुर से गुरुग्राम के लिए तीन सुपर लग्जरी बस सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे केंद्रीय बस स्टैंड से इफको चौक के लिए रवाना होगी और दो एक्सप्रेस बसे सुबह 7 बजे और 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड जयपुर से इफको चौक गुरुग्राम के लिए रवाना होगी.
जयपुर से चलेगी सभी जिला मुख्यालयों के लिए रोडवेज बसें
जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड, दुर्गापुरा बस स्टैंड, 200 फीट बाईपास अजमेर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और चोमू पुलिया से अब राजस्थान के मुख्य कस्बों और जिला मुख्यालय तक जाने के लिए रोडवेज बस से उपलब्ध होंगी. रोडवेज बसों में यात्रा के लिए यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं और वेबसाइट पर ही बसों का समय पता लगाकर संबंधित बस स्टॉप पर आकर बस सेवा का लाभ ले सकते हैं.