राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की 3 जून से हरियाणा के लिए अन्तर्राज्यीय बस सेवा होगी शुरू - राजस्थान अन्तर्राज्यीय बस सेवा

राजस्थान रोडवेज की ओर से श्रमिक स्पेशल बसों के साथ ही प्रदेशभर के विभिन्न मार्गो पर यात्रियों के लिए बस संचालन किया जा रहा है. 3 जून से 200 नए मार्गों पर राजस्थान रोडवेज की करीब 100 बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. राजस्थान के बाहर दूसरे राज्यों के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी.

राजस्थान रोडवेज न्यूज, Rajasthan Roadways News, जयपुर न्यूज, jaipur news
हरियाणा के लिए अन्तर्राज्यीय बस सेवा होगी शुरू

By

Published : Jun 2, 2020, 10:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की 3 जून से हरियाणा के लिए अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू की जा रही है. राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक 3 जून से जयपुर से गुरुग्राम जयपुर से हिसार और झुंझुनू से हिसार के लिए रोडवेज बस सेवा संचालित की जाएगी. इसके साथ ही अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जयपुर से गुरुग्राम के लिए तीन सुपर लग्जरी बस सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे केंद्रीय बस स्टैंड से इफको चौक के लिए रवाना होगी और दो एक्सप्रेस बसे सुबह 7 बजे और 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड जयपुर से इफको चौक गुरुग्राम के लिए रवाना होगी.

जयपुर से चलेगी सभी जिला मुख्यालयों के लिए रोडवेज बसें

जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड, दुर्गापुरा बस स्टैंड, 200 फीट बाईपास अजमेर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और चोमू पुलिया से अब राजस्थान के मुख्य कस्बों और जिला मुख्यालय तक जाने के लिए रोडवेज बस से उपलब्ध होंगी. रोडवेज बसों में यात्रा के लिए यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं और वेबसाइट पर ही बसों का समय पता लगाकर संबंधित बस स्टॉप पर आकर बस सेवा का लाभ ले सकते हैं.

ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा. ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टिकट बुकिंग की सेवा भी उपलब्ध है. राजस्थान रोडवेज की लगभग 200 रूटों पर 3 जून से बसें दौड़ेंगी. हालांकि रोडवेज प्रशासन की ओर से पहले 100 रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए सभी वर्तमान में चल रहे रूटों को छोड़कर 200 से ज्यादा नए रूट चिन्हित किए गए हैं. इन सभी रूटों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही ऑनलाइन टिकट नहीं बुक करवाए जाने पर संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट ले सकते हैं.

पढ़ेंःरोजगार खो चुके स्ट्रीट वेंडर्स को दोबारा स्थापित करने की पुख्ता नीति बनाएं सरकार: कालीचरण सराफ

बस में यात्री केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाए जायेंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. यात्रियों को समय पर पहुंचकर यात्रा करने की सलाह दी गई है. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. साथ ही बसों में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सैनिटाइज करने के बाद बसों में बैठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details