राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Recruitment in Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में लंबे समय बाद होगी भर्ती, बोर्ड बैठक में लिया 398 पदों पर भर्ती का निर्णय

राजस्थान में युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मंगलवार को हुई राजस्थान रोडवेज (Recruitment in Rajasthan Roadways) की बोर्ड बैठक में 398 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है. रोडवेज में विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी. साथ ही बैठक में कई और अहम फैसले लिए गए हैं.

Rajasthan Roadways will recruit 398 posts
राजस्थान रोडवेज में 398 पदों पर भर्ती का निर्णय

By

Published : Dec 14, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान रोडवेज से एक अच्छी खबर आ रही है. राजस्थान रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में (Recruitment in Rajasthan Roadways) 398 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है. रोडवेज में लंबे समय से बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे पदों पर जल्द सीधी भर्ती की जाएगी.

सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि रोडवेज में 398 पदों पर सीधी भर्ती का निर्णय लिया गया है. साथ ही जोधपुर बस स्टैंड को राज्य स्तरीय बनाने के लिए 68 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. रोडवेज के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2022 से देने पर सहमति जताई गई है. साथ ही कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों के रात्रि भत्तों को ₹5 से बढ़ाकर ₹30 करने की सहमति जताई गई है.

पढ़ें.Bhawani Singh Rajawat attacks on Rahul Gandhi : हिंदुत्व की आंधी से घबराकर राहुल गांधी अपने आपको हिंदू बता रहे हैं: भवानी सिंह राजावत

वहीं कार्यशाला कर्मचारियों के साबुन भत्तों की दर ₹4 से बढ़ाकर ₹30 करने पर सहमति जताई गई. सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अतिरिक्त सहायता के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जाएगा. राज्य सरकार के अनुरूप मृतक आश्रित नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगा. रोडवेज की खाली भूमि पर पेट्रोल पंप, डीजल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक स्टेशन स्थापित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई.

आर्टिजन ग्रेड द्वितीय से प्रथम में पदोन्नति के लिए आईटीआई के लिए 3 वर्ष और नॉन आईटीआई के लिए 9 वर्ष का अनुभव करने का निर्णय किया गया है. वर्ष 2021- 22 के द्वितीय त्रैमास जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के संचालन परिणामों पर भी चर्चा की गई. संशोधित बजट 2021-22 और अनुमानित बजट 2022- 23 के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है.

पढ़ें.khachariyawas defends Rahul Gandhi: बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं, इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया

साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में सीएमडी को अधिकृत किया गया है. वहीं बैठक में रोडवेज कर्मचारियों की ओर से डीजल खपत को कम कर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा प्रतिमाह बचत करने पर सराहना की गई.

Last Updated : Dec 14, 2021, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details