जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट के बीच आमजन की सुविधाओं के लिए रोडवेज की ओर से बसों का संचालन भी किया जा रहा है. ऐसे में रोडवेज बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके ही बसों में बैठाया जा रहा है. सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है.
राजस्थान रोडवेज अब कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए 24 जून से 30 जून तक एक विशेष जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है. इस विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा और बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज 24 जून से 30 जून तक 'कोरोना अवेयरनेस वीक' मनाने जा रहा है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज के प्रमुख बस स्टैंड्स पर एक बूथ लगाया जाएगा. जिस पर चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी और रोडवेज डिपो के दो कर्मचारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरल उपाय बताएंगे और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देंगे.