जयपुर.धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 34 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने से रोडवेज की ओर से 34 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. 7 सितंबर से शुरू होने वाली रोडवेज बसें प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाएगी.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 7 सितंबर से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के बाद राजस्थान रोडवेज 34 बसें धार्मिक स्थलों के लिए संचालित करेगा. राजस्थान रोडवेज की ओर से अजमेर-पुष्कर, अजमेर-वृंदावन, बीकानेर, डीडवाना, केला देवी-सोरोजी, भरतपुर-मथुरा, भरतपुर-मथुरा-अलवर, अलवर-मथुरा, अलवर-केला देवी, तिजारा-चांदखेड़ी, हिंडोन-कैला देवी-दिल्ली जयपुर, हिंडोन-सोनागिरी, हिंडोन-नादौती-महावीर जी-जयपुर, धौलपुर-केला देवी, धौलपुर- मथुरा-बदरपुर बॉर्डर, धौलपुर-सोरोजी, जयपुर-गोवर्धन जी, जयपुर-काछोला, जयपुर-मालपुरा-दूदू, जयपुर-मथुरा, दौसा-सोरोजी-जयपुर, दौसा-डिग्गी-मालपुरा, गंगापुर पुष्कर, दौसा-गोवर्धन जी, जयपुर-सोरोजी, जोधपुर-जैसलमेर-तनोट, टोंक-मालपुरा, झालावाड़-उज्जैन-कोटा, उदयपुर-वृंदावन, चित्तौड़गढ़-नाकोडाजी, चित्तौड़गढ़-सांवरिया जी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जोगणिया माता और राजसमंद-उदयपुर-रतलाम धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.