जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर न्यूनतम दुर्घटना के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रोड सेफ्टी अवार्ड दिया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज को अखिल भारतीय स्तर पर राज्य परिवहनओं में 4000 से 7500 बसों के बेड़े वाले ग्रुप में वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए राज्य परिवहन निगमों में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रोड सेफ्टी अवार्ड के लिए चुना गया है.
पढ़ें:राजस्थान में अब तक की सबसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद का करार...
राजस्थान रोडवेज दुर्घटना से बचाव के लिए चालकों को अजमेर में स्थित ट्रेनिंग स्कूल में समय-समय पर प्रशिक्षण देने के साथ ही सर्दियों में कोहरे से बचाव और बरसात में जल भराव से सावधानी के लिए भी समझाइश की जाती है. जिससे दुर्घटनाओं के बचाव के साथ ही मानवीय क्षति से बचा जा सके. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 18 जनवरी 2021 को एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडटेकिंग की तरफ से दिल्ली में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री राजस्थान रोडवेज को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रोड सेफ्टी अवार्ड देंगे. राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए वर्ष 2009-10 से ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रोड सेफ्टी अवार्ड मिलता रहा है.