राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज ने बढ़ाया दायरा, पंजाब के लिए शुरू की बस सेवाएं - राजस्थान रोडवेज

राजस्थान रोडवेज की ओर से लगातार अपना दायरा भी बढ़ाया जा रहा है. राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने पंजाब के शहरों के लिए भी बस सेवाएं शुरू कर दी हैं. वर्तमान में रोडवेज के करीब 2182 बसों का संचालन किया जा रहा है.

bus services to Punjab, राजस्थान रोडवेज, पंजाब के लिए बस सेवाएं
पंजाब के लिए बस सेवाएं सेवाएं शुरू

By

Published : Oct 15, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान रोडवेज ने जहां कोरोना काल के बीच अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वहीं अब अनलॉक के दौरान भी राजस्थान रोडवेज की ओर से यह प्रयास जारी है. रोडवेज प्रशासन के की ओर से लगातार अपना दायरा भी बढ़ाया जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने देशभर में अपनी बसों का जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वर्तमान में रोडवेज करीब 2182 बसों का संचालन कर रहा है. इनमें प्रतिदिन करीब चार लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे हैं. अब राजस्थान रोडवेज ने इस दायरे को बढ़ाते हुए रोडवेज ने पंजाब के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. जयपुर से पंजाब के अमृतसर के लिए बस सेवाएं शुरू की गई है.

साथ ही रोडवेज से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य प्रदेशों के लिए और नए शहरों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज प्रशासन के की ओर से लॉकडाउन से पहले ही 876 नई बसें संचालित की गई थी. ऐसे में जल्द ही नई ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को और लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा.

जयपुर डिपो से शुरू हुई नई अंतरराज्यीय बस सेवाएं

  • सुबह 6:40 बजे जयपुर से लखनऊ वाया मैनपुरी, सुबह 5:00 बजे लखनऊ से जयपुर वाया मैनपुरी
  • दोपहर 250 जयपुर से हरिद्वार वाया मथुरा, रात को 8:30 हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
  • दोपहर 250 जयपुर से हरिद्वार वाया दिल्ली, शाम को 6:50 हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
  • दोपहर 12:50 जयपुर से रामनगर वाया दिल्ली, शाम को 4:00 बजे रामनगर से जयपुर वाया दिल्ली
  • रात 8:00 बजे जयपुर से टनकपुर वाया दिल्ली, दोपहर में 3:00 बजे टनकपुर से जयपुर वाया दिल्ली
  • रात 10:00 बजे जयपुर से हल्द्वानी वाया दिल्ली, शाम को 6:00 बजे रामपुर से जयपुर वाया दिल्ली
  • शाम 6:46 बजे जयपुर से देहरादून वाया दिल्ली, सुबह 7:00 बजे देहरादून से जयपुर वाया दिल्ली
  • शाम 9:20 बजे जयपुर से हरिद्वार वाया दिल्ली, शाम को 5:00 बजे हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
  • दोपहर 3:45 जयपुर से अमृतसर वाया दिल्ली, शाम को 4:00 बजे अमृतसर से जयपुर वाया दिल्ली
  • रात 8:25 बजे जयपुर से चंडीगढ़ वाया दिल्ली. रात को 8:15 बजे चंडीगढ़ से जयपुर वाया दिल्ली

ये पढ़ें:EXCLUSIVE : निगम चुनाव में हाइब्रिड फार्मूले की आवश्यकता नहीं पड़ेगी: तरुण कुमार

  • अनलॉक में शुरू किया था नियमित संचालन

रोडवेज ने लॉक डाउन के बाद 3 जून से 200 वर्षों से अपना नियमित संचालन शुरू किया था, जिसे लगातार रोडवेज बढ़ रहा है. वर्तमान में रोडवेज की करीब 2182 बसों से देश भर में 5368 ट्रीप कर रही है. वहीं यह बसें 1 दिन में करीब 90 लाख किलोमीटर चलकर प्रतिदिन 408752 यात्रियों को परिवहन कर रही है. इससे रोडवेज को 2. 83 करोड़ की आय हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details