जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक जन आंदोलन शुरू किया है. ऐसे में राजस्थान रोडवेज की ओर से भी 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 'आरएसआरटीसी कोरोना जन जागरण अभियान' चलाने का निर्णय लिया गया है.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक 2 अक्टूबर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन आंदोलन शुरू किया है. राजस्थान रोडवेज इस जन आंदोलन का भाग बनने में सहर्ष भागीदार बनने के लिए तैयार है. इसके लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आरएसआरटीसी कोरोना जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस प्रयास में राजस्थान रोडवेज की बसें, बस स्टैंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से सार्थक भावना से जुड़ेंगे और आमजन में मुख्यमंत्री के बिंदुओं को प्रचारित करने के लिए उपलब्ध अवसरों का उपयोग करेंगे. इस पहल के तहत राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 अक्टूबर से कोरोना रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में 7 अक्टूबर से 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना सुनिश्चित की जाएगी. जिसके तहत कोई भी नागरिक बिना मास्क पहने राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड और सार्वजनिक यातायात साधनों में सफर नहीं कर पाएगा.