राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन - राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएश

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार पूरी तरीके से जुट गई है. हालत यह है कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति भी बनी हुई है. ऐसे में इस कोरोना वायरस से लड़ाई में अब तमाम नेता भी आगे आ रहे हैं. इसी बीच अब राजस्थान रोडवेज ऑफिसरस एसोसिएशन ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.

jaipur news  rajasthan roadways officers association  chief minister relief fund
राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन 1 दिन का देगा वेतन

By

Published : Mar 23, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर.कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गहलोत सरकार पूरी तरीके से जुटी हुई है. हालत यह है कि प्रदेश भर में लॉक डाउन की स्थिति भी बनी हुई है. कोरोना वायरस से लड़ाई में अब तमाम नेता भी आगे आ रहे हैं.

राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन 1 दिन का देगा वेतन

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जहां एक तरफ प्रदेश भर के नेता अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा किए हैं. साथ ही आइएएस एसोसिएशन ने भी अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. साथ ही अब राजस्थान रोडवेज के ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ेंःLock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

राजस्थान रोडवेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. राजस्थान सरकार द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए कारगर उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष का गठन भी किया गया है.

सुधीर भाटी ने बताया कि उक्त महामारी को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण के पदाधिकारी एवं सदस्यों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने का निर्णय भी लिया गया है. इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन को अधिकारियों के वेतन से एक दिवस का वेतन कटौती कर राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए आग्रह भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details