जयपुर.राजस्थान रोडवेज प्रबंधक की ओर से समय पालक व्यवस्था में पारदर्शिता लागू करने के उद्देश्य से एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. मुख्यालय में सभी 52 आगारों के एक प्रबंधक और एक सहायक को समय पालक से संबंधित कार्यों के प्रशिक्षण के लिए मुख्य ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया, जो मुख्य समय पालक और समय पालक को समय-समय पर प्रशिक्षण देंगे.
राजस्थान रोडवेज में मनमाने तरीके से शेड्यूल रूट बनाने की शिकायतों के बीच नवाचार करने के उद्देश्य से समय पालक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ समय पालक का कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य पहलुओं पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
आगारों में कार्यरत मुख्य समय पालक और समय पालक का कार्य कर रहे कर्मचारी आवंटित कार्य और दायित्वों का निर्वहन उचित प्रकार से नहीं कर रहे हैं. इनके विरुद्ध चालक परिचालकों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. इन शिकायतों को देखते हुए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए कार्यकारी प्रबंधक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.