जयपुर.राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने प्रबंधक को निर्देश दिए कि वर्कशॉप के प्रत्येक कर्मचारी का 6 माह में हेल्थ चेकअप करवाएं और फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों के अनुसार सुरक्षा कर्मचारी वेलफेयर और हेल्थ प्रावधानों की पालना की जाए. इसके लिए आगार के प्रबंधक संचालन को नोडल अधिकारी बनाया गया है. आगार में अधिकतम डीजल औसत लाने वाले चालक को स्टार चालक घोषित करते हुए प्रशंसा पत्र जारी किया जाएं. ऐसे चालकों को 2 अक्टूबर को मुख्यालय स्तर पर भी स्टार चालक का बेज और प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएमडी नवीन जैन ने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस महामारी को देखते हुए कार्यशाला में कर्मचारियों को ग्लब्स और मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पाबंद किया जाए. एबीसीडी अभियान के तहत बस का नंबर सितंबर माह में एबीसीडी के लिए दिया गया है, उस बस को टारगेट में शामिल किया जाएगा. एबीसीडी कार्यक्रम एवं डीजल औसत और साफ-सफाई का अच्छा कार्य करने वाले आगारों के प्रबंधक संचालक की तारीफ की. साथ ही अन्य आगारों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए.