राजस्थान

rajasthan

23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

By

Published : May 21, 2020, 11:55 PM IST

राजस्थान में 23 मई से प्रदेश में 58 मार्गों पर बसों को चलाया जाएगा. बता दें कि रोडवेज के पहिए सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक ही चलेगी. यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा. जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

राजस्थान रोडवेज, Rajasthan Roadways buses
23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें

जयपुर. लॉकडाउन 4.0 में मिल रही कई रियायतों के बीच अब राजस्थान रोडवेज के पहिए भी घूमते हुए दिखाई देंगे. अभी राजस्थान रोडवेज के पहिए राजस्थान के जिलों में ही घूमते हुए दिखाई देंगे. प्रदेश से बाहर अभी रोडवेज की बसें नहीं जाएगी क्योंकि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से प्रदेश से दूसरे प्रदेश में बस संचालन करने के लिए दूसरे प्रदेशों की भी अनुमति जरूरी है. ऐसे में इस पर अभी बातचीत प्रदेशों के साथ चल रही है.

23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें

हालांकि, बसों का ठहराव अभी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नहीं किया गया है. जयपुर के सिंधी कैंप से केवल श्रमिक बसों को ही रवाना किया जाएगा. शुक्रवार से प्रारंभ हो रही बस सेवा में बसों की टिकटें ऑनलाइन ही बुक की जाएगी. कर्फ्यू के चलते बसों का संचालन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही होगा और सभी यात्रियों को बस में मास्क पहनकर यात्रा करनी होगी. मास्क नहीं होने पर यात्री को बस स्टैंड या बस के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें-अगर एक भी बस सरकारी हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा दें इस्तीफाः खाचरियावास

बता दें कि रवाना होने से पहले हर बस को सैनिटाइज किया जाएगा. बस के चालक और परिचालक मास्क, हैंड वॉश व सैनिटाइजर एवं अन्य सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल भी करवाएगा. साथ ही आवश्यकता होने पर उपलब्ध भी करवाएगा. यात्रियों को बस स्टैंड में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी. इसके साथ ही रोडवेज ने निर्णय लिया है कि जिन 12 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है, उन जिलों में रोडवेज प्रवेश नहीं करेगी और बाईपास से ही निकल जाएगी.

23 मई से प्रदेश में 55 मार्गों पर बसों को चलाया जाएगा जो इस प्रकार हैः

  • जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर से सुबह 9:00 बजे बस निकलेगी, जो शाम 4:00 बजे धौलपुर पहुंचेगी. यह बस बीच में दौसा, भरतपुर वाया रूपवास स्टॉपेज करते हुए 278 किलोमीटर चलेगी.
  • धौलपुर से सुबह 9:00 बजे बस निकलेगी जो जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में शाम को 4:00 बजे पहुंचेगी. यह बस भरतपुर दौसा मैं स्टॉपेज लेते हुए 278 किलोमीटर की यात्रा करेगी.
  • जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से सुबह 8:00 बजे बस रवाना होगी, जो करौली दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी. यह बस दौसा और हिंडौन में स्टॉपेज करती हुई 205 किलोमीटर की यात्रा करेगी. बस का ठहराव इंदौर रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे होगा.
  • करौली से 1:15 बजे बस निकलेगी. जो हिंडोन दौसा होते हुए 205 किलोमीटर की यात्रा तय करके शाम 6:15 पर ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पहुंचेगी.
  • करौली से सुबह 8:00 बजे बस रवाना होगी जो 205 किलोमीटर की यात्रा तय करके दोपहर 1:00 बजे जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी.
  • जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से दोपहर 1:15 पर बस रवाना होगी, जो करौली शाम 6:15 बजे दोसा, हिंडौन स्टॉपेज लेते हुए 205 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी.
  • जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से सुबह 9:00 बजे बस निकलेगी, जो अलवर दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी. इस बस का ठहराव बीच में शाहपुरा होगा और यह बस 157 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी.
  • अलवर से दोपहर 2:00 बजे बस रवाना होगी, जो 157 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए शाहपुरा में स्टॉपेज लेगी और जयपुर शाम 6:00 बजे पहुंचेगी.
  • अलवर से सुबह 9:00 बजे बस रवाना होगी, जो शाहपुरा में रुकते हुए 157 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 1:00 बजे जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी.
  • जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से दोपहर 2:00 बजे बस रवाना होगी, जो शाहपुरा में स्टॉपेज लेते हुए 157 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 6:00 बजे अलवर पहुंचेगी.
  • जयपुर के दुर्गापुरा से सुबह 8:30 बजे बस चलेगी. जो टोंक, बूंदी, कोटा बाईपास और बांरा में ठहराव करते हुए 337 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 3:30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी.
  • झालावाड़ से सुबह 8:30 बजे बस रवाना होगी, जो कोटा बाईपास, बारा, बूंदी और टोंक में ठहराव करते हुए 337 किलोमीटर की यात्रा करेगी और 3:30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी.
  • जयपुर के दुर्गापुरा से सुबह 8:00 बजे बस रवाना होगी. जो दौसा, लालसोट में ठहराव करते हुए 144 किलोमीटर की यात्रा तय करके सवाई माधोपुर दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी.
  • सवाई माधोपुर से दोपहर 1:00 बजे बस रवाना होगी. जो लालसोट और दौसा में ठहराव करते हुए 144 किलोमीटर की यात्रा करते हुए जयपुर के दुर्गापुरा में शाम 4:00 बजे पहुंचेगी.
  • जयपुर के 200 फुट बाईपास से सुबह 7:30 बजे बस रवाना होगी. जो किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में ठहराव करते हुए 525 किलोमीटर की यात्रा तय करके बांसवाड़ा शाम 6:30 बजे पहुंचेगी.
  • बांसवाड़ा से सुबह 7:30 बजे बस रवाना होगी, जो चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ ,जयपुर में ठहराव करते हुए जयपुर के 200 फूट बाईपास पर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी.
  • बांसवाड़ा से सुबह 9:00 बजे बस चलेगी जो 90 किलोमीटर की यात्रा तय कर प्रतापगढ़ दोपहर 11:00 बजे पहुंचेगी.
  • प्रतापगढ़ से सुबह 11:30 बजे बस निकलेगी, जो 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बांसवाड़ा दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी.
  • बांसवाड़ा से दोपहर 2:00 बजे बस निकलेगी जो 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर प्रतापगढ़ शाम 4:00 बजे पहुंचेगी.
  • प्रतापगढ़ से शाम 4:30 बजे बस रवाना होगी जो 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 6:30 बजे बांसवाड़ा पहुंचेगी.
  • जयपुर के चौमू पुलिया से सुबह 7:00 पर चलेगी जो चौमू 7:45 बजे पहुंचेगी.
  • चौमू से सुबह 9:00 बजे बस चलेगी, जो 35 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए 9:45 बजे जयपुर के चौमू पुलिया पहुंचेगी.
  • जयपुर के चौमू पुलिया से सुबह 11:00 बजे बस चलेगी जो चौमू सुबह 11:45 पहुंचेगी.
  • चौमू से शाम 5:00 बजे बस चलेगी जो 35 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके जयपुर के चौमू पुलिया शाम 5:45 पर पहुंचेगी.
  • कोटपूतली से सुबह 7:00 बजे बस चलेगी जो 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके सुबह 9:00 बजे अलवर पहुंचेगी.
  • अलवर से सुबह 10:00 बजे बस चलेगी जो 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर कोटपूतली दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी.
  • कोटपूतली से दोपहर 1:00 बजे बस चलेगी जो 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दोपहर 3:00 बजे अलवर पहुंचेगी.
  • अलवर से शाम 4:00 बजे बस निकलेगी जो 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर कोटपूतली 6:00 बजे पहुंचेगी.
  • कोटपूतली से सुबह 8:00 बजे बस निकलेगी जो 45 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर शाहजहांपुर 9:00 बजे पहुंचेगी.
  • शाजापुर से शाम 5:00 बजे बस निकलेगी जो 45 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर कोटपूतली शाम 6:00 बजे पहुंचेगी.
  • शाहपुरा से सुबह 7:30 बजे बस निकलेगी जो 44 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 8:50 पर चौमू पहुंचेगी.
  • चौमू से सुबह 11:00 बजे बस निकलेगी जो 44 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर शाहपुरा दोपहर 12:20 पर पहुंचेगी.
  • शाहपुरा से 1:30 पर बस निकलेगी जो दोपहर 2:50 पर चौमू पहुंचेगी.
  • चौमू से शाम 4:00 बजे बस निकलेगी जो 44 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 5:20 पर शाहपुरा पहुंचेगी.
  • शाहपुरा से सुबह 7:00 बजे बस रवाना होगी जो 76 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दौसा सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी.
  • दौसा से सुबह 10:00 बजे बस रवाना होगी जो 76 किलोमीटर की दूरी तय कर शाहपुरा दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी.
  • शाहपुरा से दोपहर 1:00 बजे बस रवाना होगी जो 76 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 3:00 बजे दौसा पहुंचेगी.
  • दौसा से शाम 4:00 बजे बस निकलेगी जो 76 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर शाहपुरा शाम 6:00 बजे पहुंचेगी.
  • जयपुर के दुर्गापुरा से सुबह 8:00 बजे बस निकलेगी जो 102 किलोमीटर की दूरी तय कर टोंक सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी.
  • टोंक से सुबह 11:00 बजे बस निकलेगी जो 102 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर जयपुर के दुर्गापुरा दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी.
  • जयपुर के दुर्गापुरा से दोपहर 2:00 बजे बस निकलेगी जो 102 किलोमीटर दूरी तय करके टोंक शाम 4:00 बजे पहुंचेगी.
  • टोंक से शाम 4:30 बजे बस रवाना होगी जो 102 किलोमीटर की दूरी तय करके जयपुर के दुर्गापुरा शाम 6:30 बजे पहुंचेगी.
  • जयपुर से 7:30 बजे बस रवाना होगी जो सीकर, झुंझुनू, चूरू, नोहर, हनुमानगढ़ पर रुकती हुई गंगानगर पहुंचेगी.
  • गंगानगर से 7:30 बजे बस रवाना होगी जो हनुमानगढ़, नोहर, चूरू, झुंझुनू , सीकर होते हुए गंगानगर पहुंचेगी.
  • हनुमानगढ़ से गंगानगर की बस सुबह 8:00 बजे रवाना होगी.
  • गंगानगर से हनुमानगढ़ दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी.
  • हनुमानगढ़ गंगानगर 2:30 बजे रवाना होगी.
  • गंगानगर हनुमानगढ़ शाम 5:00 बजे रवाना होगी.
  • हनुमानगढ़ गढ़साना सुबह 8:00 बजे रवाना होगी, जो पीलीबंगा, सूरतगढ़ रुकते हुए हनुमानगढ़ पहुंचेगी.
  • गढ़साना हनुमानगढ़ 3:00 बजे रवाना होगी, जो अनूपगढ़, पीलीबंगा और सूरतगढ़ में भी स्टॉपेज करेगी.
  • गढ़साना हनुमानगढ़ 2:30 बजे निकलेगी जो अनूपगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़ होते हुए अनूपगढ़ पहुंचेगी.
  • हनुमानगढ़, घड़साना, अनूपगढ़, पीलीबंगा से सूरतगढ़ पहुंचेगी जो सुबह 8:00 बजे निकलेगी.
  • हनुमानगढ़ गंगानगर सुबह 7:00 बजे निकलेगी.
  • गंगानगर भादरा सुबह 9:20 पर निकलेगी, जो हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन,नोहर, भादरा और रावतसर में भी स्टॉपेज लेगी.
  • भादरा हनुमानगढ़ 2:30 बजे निकलेगी, जो हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, नोहर ,भादरा और रावतसर में स्टॉपेज लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details