जयपुर. जयपुर-गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रविवार को विधिमंत्रोच्चार के साथ बस को तिलक कर फूल-मालाओं से सजाकर (Jaipur to Ganganagar) गंगानगर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान 27 सवारियों की पहली बुकिंग के साथ बस को रवाना किया गया. यात्रियों की मांग को देखते हुए बस का संचालन किया गया.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा के मुताबिक जयपुर-गंगानगर मार्ग पर बस जयपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 17.00 बजे सीकर, रतनगढ बाइपास 18.30 बजे सरदार शहर 19.30 बजे, रावतसर 21.00 हनुमानगढ टाउन 21.35, हनुमानगढ जंक्शन 21.45 और गंगानगर 23.00 बजे पहुंचाएगी. वापसी में गंगानगर से 4.00 बजे रवाना होकर हनुमानगढ जंक्शन 5.05 बजे, हनुमानगढ टाउन 5.15 बजे, रावतसर 5.50 सरदार शहर 7.30 बजे, रतनगढ 8.15 बजे, सीकर 10.15 बजे और जयपुर 12.15 बजे पहुंचेगी.
लग्जरी बस का किराया...
जयपुर-गंगानगर लग्जरी बस सेवा किराया : जयपुर से सीकर के लिए किराया (पुरुष का 215 रुपये, महिला का 155 रुपये), जयपुर से सरदारशहर का किराया (पुरुष का 490 रुपये, महिला का 355 रुपये), जयपुर से रावतसर के लिए किराया (पुरुष का 655 रुपये, महिला का 470 रुपये), जयपुर से हनुमानगढ के लिए किराया (पुरुष का 785 रुपये, महिला का 525 रुपये), जयपुर से गंगानगर के लिए किराया (पुरुष का 825 रुपये, महिला का 590 रुपये) रखा गया है.