राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur to Ganganagar : जयपुर-गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा शुरू...यहां जानें रूट और Time Table - गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू

गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा (Roadways Service for Sri Ganganagar) रविवार से शुरू हो गई है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-गंगानगर मार्ग पर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है. बस सेवा शुरू होने से सीकर, रतनगढ़ बाइपास, सरदार शहर, रावतसर, हनुमानगढ़ टाउन और हनुमानगढ़ जंक्शन के यात्रियों को लाभ मिलेगा.

Rajasthan Roadways bus service started from Jaipur to Ganganagar
जयपुर-गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा शुरू

By

Published : Feb 13, 2022, 7:38 PM IST

जयपुर. जयपुर-गंगानगर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रविवार को विधिमंत्रोच्चार के साथ बस को तिलक कर फूल-मालाओं से सजाकर (Jaipur to Ganganagar) गंगानगर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान 27 सवारियों की पहली बुकिंग के साथ बस को रवाना किया गया. यात्रियों की मांग को देखते हुए बस का संचालन किया गया.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा के मुताबिक जयपुर-गंगानगर मार्ग पर बस जयपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 17.00 बजे सीकर, रतनगढ बाइपास 18.30 बजे सरदार शहर 19.30 बजे, रावतसर 21.00 हनुमानगढ टाउन 21.35, हनुमानगढ जंक्शन 21.45 और गंगानगर 23.00 बजे पहुंचाएगी. वापसी में गंगानगर से 4.00 बजे रवाना होकर हनुमानगढ जंक्शन 5.05 बजे, हनुमानगढ टाउन 5.15 बजे, रावतसर 5.50 सरदार शहर 7.30 बजे, रतनगढ 8.15 बजे, सीकर 10.15 बजे और जयपुर 12.15 बजे पहुंचेगी.

क्या कहते हैं अमितेश यादव...

लग्जरी बस का किराया...
जयपुर-गंगानगर लग्जरी बस सेवा किराया : जयपुर से सीकर के लिए किराया (पुरुष का 215 रुपये, महिला का 155 रुपये), जयपुर से सरदारशहर का किराया (पुरुष का 490 रुपये, महिला का 355 रुपये), जयपुर से रावतसर के लिए किराया (पुरुष का 655 रुपये, महिला का 470 रुपये), जयपुर से हनुमानगढ के लिए किराया (पुरुष का 785 रुपये, महिला का 525 रुपये), जयपुर से गंगानगर के लिए किराया (पुरुष का 825 रुपये, महिला का 590 रुपये) रखा गया है.

पढ़ें :Rajasthan Roadways: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले, रोडवेज के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक और 50 सीएनजी बसें जल्द होंगी शामिल

आरएएस परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा...
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे आरएएस परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा (Bus Service in Rajasthan) उपलब्ध करवाई गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाली RAS Examination 2021 (Mains) के परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों मे परीक्षा केन्द्र आने और वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है कि परीक्षार्थियों को को प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएं. परीक्षार्थी गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details