राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज बस की अनुबंध दरों में 10 फीसदी तक की छूट - राजस्थान रोडवेज बस अनुबंध दरों में 10% छूट

कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से अब बस की अनुबंध दरों में 1 मई से 30 जून तक 10 फीसदी तक की छूट दी गई है. ये जानकारी रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने दी है.

rajasthan latest news, jaipur latest news
रोडवेज बस की अनुबंध दरों में 10 फीसदी तक की छूट

By

Published : May 1, 2021, 5:36 PM IST

जयपुर.राजस्थान रोडवेज की ओर से अब बस की अनुबंध दरों में 1 मई से 30 जून तक 10 फीसदी तक की छूट दी गई है. वहीं, रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोविड 19 की दूसरी लहर में सुरक्षित यात्रा के लिए बस अनुबंध पर लेने की दरों में एक जून से 30 जून तक 10% तक की छूट देने का निर्णय राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने लिया है.

बता दें कि राजस्थान रोडवेज की साधारण एक्सप्रेस बस को न्यूनतम 12 घंटे से कितने भी समय के लिए अनुबंध पर ली जा सकती है. अनुबंध पर देने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना भी करनी होगी. इसके साथ ही प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि बसों को राज्य में अनुबंध पर लेने के लिए वर्तमान में दरे बहु निर्धारित की गई थी.

पढ़ें:'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'

जिसमें 200 किलोमीटर 12 घंटे के लिए 9200 रुपए, 250 किलोमीटर 12 से 15 घंटे के लिए 11500, 300 किलोमीटर 15 से 18 घंटे के लिए 13800 रुपए, 350 किलोमीटर 18 से 21 घंटे के लिए 16100 रुपए, 400 किलोमीटर 21 से 24 घंटे 18400 और अतिरिक्त प्रति किलोमीटर के लिए 46 रुपए निर्धारित है. इसमें अब राज्य सरकार की ओर से 10 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बसों को अंतर राज्य अनुबंध पर लेने के लिए वर्तमान में 200 किलोमीटर 12 घंटे के लिए 10200 रुपए, 250 किलोमीटर 12 से 15 घंटे के लिए 12750 रुपए, 300 किलोमीटर 15 से 18 घंटे के लिए 15300, 350 किलोमीटर 18 से 21 घंटे के लिए 17850 रुपए, 400 किलोमीटर 21 से 24 घंटे 20 हजार 400 रुपए निर्धारित की गई है.

इसके साथ ही अतिरिक्त प्रति किलोमीटर के लिए 51 रुपए निर्धारित है. राजेश्वर सिंह ने बताया कि इसमें से 10 फीसदी तक की छूट भी राजस्थान रोडवेज की ओर से दी जाएगी. साथ ही सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस को कोई भी व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए निर्धारित शुल्क आगार के मुख्य प्रबंधक को अग्रिम भुगतान कर अनुबंध पर ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details