राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज ने खरीदी 876 नई बसें, परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार को 876 बसों की खरीद की गई है, जिसमें से 51 बसों को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही राजस्थान रोडवेज के बेड़े में 48 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी.

राजस्थान रोडवेज ने खरीदी 876 नई बसें,Jaipur News
राजस्थान रोडवेज ने पहली बार खरीदी 876 नई बसें

By

Published : Feb 7, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार को 3x2 ब्लू लाइन की 876 बसों का खरीद किया गया है. राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शुक्रवार से 51 बसें भी शामिल हो गई है. इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज मुख्यालय से किया.

राजस्थान रोडवेज ने पहली बार खरीदी 876 नई बसें

बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में नई बसों की खरीद को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि राजस्थान की जनता के लिए राजस्थान रोडवेज लाइफ लाइन है और आजादी के बाद पहली बार एक साथ राजस्थान रोडवेज में 876 बसें जुड़ने जा रही है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पाली कपड़ा उद्योग को गैस आधारित करने की पहल, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर केंद्र सरकार का कदम

खचारियावास ने कहा, कि जल्द ही 48 इलेक्ट्रिक बस भी राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि रोडवेज मजबूत रहेगी तो प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी मनमानी नहीं करेंगे और ऐसे में दोनों के बीच होने वाले कंपटीशन से आमजन और यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों से जो हमने वादा किया था, वह भी पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज आगे बढ़े, रोडवेज कर्मचारियों का सम्मान हो और कर्मचारियों को पेंशन मिले, इस तरह की सभी सुविधाएं आमजन को देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही अब ग्रामीण परिवहन सेवा भी शुरू हो जाएगी.

नई बसों में ये होगी खासियत

  • बसें सीआरडीआई BS-4 इंजन से युक्त
  • बसों में इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट और एग्जास्ट गैस सरकुलेशन तकनीक
  • बसों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • बसों में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम
  • महिला सुरक्षा हेतु पैनिक बटन की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details