राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैंक से लोन लेकर रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 876 नई बसें

राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने मंगलवार को रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है. जिसके तहत प्रशासन की ओर से 876 नई बसों के आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं.

jaipur news, Rajasthan Roadways administration, राजस्थान रोडवेज, नई बसें
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 876 नई बसें

By

Published : Nov 26, 2019, 6:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में नई बसें खरीदने के प्रस्ताव को अब हरी झंडी मिल गई है. रोडवेज के बेड़े में 876 नई बसें शामिल होने जा रही है. मंगलवार को राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है.

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 876 नई बसें

बता दें कि अभी रोडवेज के पास कुल 3 हजार 200 बसें संचालित हो रही हैं. जिसमें अब 876 नई बसें शामिल होंगी. हालांकि, रोडवेज प्रशासन के पास 876 नई बसें शामिल होने के बाद भी 924 बसों की कमी रहेगी. राजस्थान रोडवेज में पिछले कई सालों से नई बसों की खरीद को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल नहीं हो पा रही थी.

पहले रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करने के लिए 1 हजार 152 बसों का प्रस्ताव भेजा गया था. उनमें से अब 876 बसों को मंजूरी मिली है. प्रशासन की ओर से 876 नई बसों के आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. रोडवेज प्रशासन इलाहाबाद बैंक से लोन लेकर अपने बेड़े में 876 नई बसें लाने जा रहा है.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर नेताओं ने खिलाई मिठाई

वहीं प्रशासन ने नई बसों का आर्डर देश की जानी-मानी कंपनी टाटा ग्रुप को दिया है. जानकारी के अनुसार रोडवेज के बेड़े में कुल 5 हजार बसें होनी चाहिए थी. लेकिन अभी रोडवेज के पास 3 हजार 200 ही संचालित हो रही थी. जिसकी वजह से लगातार रोडवेज की आय में भी कमी आ रही थी. लेकिन अब 876 नई बसें आने के साथ ही रोडवेज के किलोमीटरो में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें.जयपुरः पुलिस के लिए नई ढाल बनेगा हिडन कैमरे वाला स्पेशल हेलमेट

साथ ही रोडवेज के राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी. हालांकि, 876 नई बसें खरीदी तो जा रही है. लेकिन उनके साथ ही पुरानी बसों की हालत भी खराब हो रही है. जिसको लेकर अभी रोडवेज प्रशासन को 924 बसें और खरीदनी ही पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details