राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021 : 2 लाख 8 हजार 80 करोड़ 17 लाख रुपए का अनुमानित व्यय बजट पेश, जानें पूरा लेखा जोखा - jaipur latest hindi news

प्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया गया. सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान और वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान को सदन में पेश किया.

Rajasthan assembly budget session , jaipur news
प्रदेश के संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 और बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का विवरण

By

Published : Feb 24, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 10:53 AM IST

जयपुर.प्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया गया. सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान और वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान को सदन में पेश किया.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: शिक्षा क्षेत्र में घोषणाओं की झड़ी...नये स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, बेरोजगारों को हर माह 4500 रुपये

वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान का संक्षिप्त विवरण...

राजस्व घाटा...

15वें वित्त आयोग की ओर से की गई अभिशंषा के अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध ऋण सीमा राज्य सकल घरेलू उत्पाद की 4% निर्धारित की गई है. इसी सीमा में वर्ष 2021-22 के बजट अनुमानों में राजकोषीय घाटा राशि रुपए 47 हजार 652 करोड़ 77 लाख अनुमानित है, जो कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 3.98% है.

वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान का संक्षिप्त विवरण

वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमानों का संक्षिप्त विवरण...

इसके साथ ही, सीएम अशोक गहलोत ने सदन में केंद्र सरकार की ओर से देय केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सा राशि में की गई कटौती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए प्रदेश को प्राप्त होने वाली राशि में केंद्र की ओर से रुपए 14 हजार करोड़ 94 लाख की कमी की गई. साथ ही, आगामी वर्ष के लिए भी मात्र रुपए 40 हजार 106 करोड़ 81 लाख का प्रावधान किया गया है, जो वर्ष 2020-21 के प्रारंभिक अनुमान से भी 6 हजार 779 करोड़ 36 लाख कम है.

वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमानों का संक्षिप्त विवरण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस कमी की पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार के अनुमति अतिरिक्त ऋण सीमा का उपयोग करने के साथ-साथ वित्तीय प्रबंधन पर फोकस किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन कर प्रदेश के सभी तबकों के कल्याण का ध्यान रखते हुए. आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की कार्य योजना बनाते हुए, एक दूरगामी विजन के साथ बजट तैयार किया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details