जयपुर.कांग्रेस पार्टी की डेढ़ सौ दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होने जा रही है, राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा में लगभग हर समय मौजूद रहेंगे. लोक सभा सांसद संग 117 कांग्रेस नेता भी होंगे जो पूरे 3500 किलोमीटर पैदल चलेंगे (Rajasthan representation in Bharat Jodo Yatra). इन 117 में राजस्थान के भी 9 नेता शामिल हैं.
राजस्थान के Special 9:स्पेशल 9 (भारत जोड़ो यात्रा) जो इस सफर में शामिल होंगे वो हैं- पवन खेड़ा, श्रवण कुमार गुर्जर, झाबर शेरावत, सीताराम लांबा, योगेश कुमार मीणा, रूबी खान ,विवेक भटनागर और जगदीश विश्नोई. इन 9 नेताओं के अलावा भी राजस्थान के नेता दिखेंगे. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र ,कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर रघुवीर मीणा, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी भी आज पहले दिन भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा बनेंगे. इस तरह से भारत जोड़ो यात्रा में आज राजस्थान के भी 15 नेता मौजूद रहेंगे.