जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान रिफाइनरी देश की पहली ऐसी रिफाइनरी होगी, जहां तेल शोधन के साथ-साथ पेट्रोलियम सह-उत्पादों के निर्माण के लिए पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स एक साथ विकसित होंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों के हब के रूप में विकसित होगा. इसमें सुनियोजित निवेश से राज्य को बड़ा राजस्व तो मिलेगा ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. इसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को भी मिलेगा. उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन कार्यों में देरी हुई है, उनमें तेजी लाई जाए. पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का सुनियोजित विकास किया जाए और इसमें निवेश के लिए विश्व स्तर की कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए.
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के कार्यों में भी गति लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी सम्बन्धित विभाग अपने स्तर पर रिफाइनरी से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. परियोजना के लिए बिजली, पानी, भूमि आवंटन आदि का काम जल्द पूरा हो.