जयपुर.देश में राजस्थान लगातार 'मनरेगा योजना' के तहत श्रमिकों को काम देने में नंबर एक पर बना हुआ है. यहां मनरेगा के तहत 50 लाख श्रमिकों को नियोजित किया गया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) के अनुसार इन 50 लाख नरेगा श्रमिकों में 13 लाख प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं.
पायलट ने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल के चुनौती भरे समय में मनरेगा के तहत रोजगार मिलने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भरपूर आर्थिक संबल (Financial Strength) मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में जहां 62 हजार श्रमिक थे, वहीं विभाग ने 8 जून को 50 लाख 20 हजार श्रमिकों को नियोजित कर लिया.