राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Rajyasabha Election Live Update- जयपुरः भाजपा Mla शोभारानी कुशवाह को भाजपा से निष्काषित करने की प्रक्रिया शुरू - राज्यसभा चुनाव 2022

Rajasthan Rajyasabha Election Live Update
Rajasthan Rajyasabha Election Live Update

By

Published : Jun 10, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:39 PM IST

20:38 June 10

जयपुरः भाजपा Mla शोभारानी कुशवाह को भाजपा से निष्काषित करने की प्रक्रिया शुरू

जयपुरः भाजपा Mla शोभारानी कुशवाह को भाजपा से निष्काषित करने की प्रक्रिया शुरू

क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा ने शोभा रानी कुशवाहा को थमाया नोटिस

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जारी किया शोभा रानी कुशवाहा को नोटिस 7 दिन में मांगा जवाब

क्रॉस वोटिंग करने के कारणों को लेकर मांगा जवाब

20:06 June 10

जयपुरः राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2022 के परिणाम घोषित, कांग्रेस के 3 और भाजपा के 1 प्रत्याशी की हुई जीत

जयपुरः राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2022 के परिणाम घोषित,

कांग्रेस के तीन और भाजपा के 1 प्रत्याशी की हुई जीत

मुकुल वासनिक रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवाड़ी की हुई जीत

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी भी जीते

18:57 June 10

जयपुरः राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना शुरू

जयपुरः राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना शुरू

मतगणना केंद्र में पहुंचे वापस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रत्याशी घनश्याम तिवारी

18:04 June 10

जयपुरः राज्यसभा चुनाव मतगणना शुरू होने में लगेगा समय, भारत निर्वाचन आयोग ने अभी नहीं दी हरी झंडी

जयपुरः राज्यसभा चुनाव मतगणना शुरू होने में लगेगा समय,

भारत निर्वाचन आयोग ने अभी मतगणना को लेकर नहीं दी हरी झंडी

4 राज्यों में राज्यसभा चुनाव

आपातियो के निस्तारण तक मतगणना पर रोक

राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव

अभी अन्य राज्यो ने ECI को नही भेजी रिपोर्ट

जब तक सब की रिपोर्ट नहीं आ जाति तब तक मतगणना पर रोक

17:04 June 10

राज्यसभा चुनाव के लिए शुरू हुई मतगणना, कुछ ही देर में आएंगे रिजल्ट

राज्यसभा चुनाव के लिए शुरू हुई मतगणना, कुछ ही देर में आएंगे रिजल्ट

16:54 June 10

मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी व एजेंट, अब शुरू होगी मतगणना, जारी होगा परिणाम

जयपुरः राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2022

मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी व एजेंट

कुछ ही मिनट बाद शुरू होगी मतगणना, जारी होगा परिणाम

राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए होगी मतगणना और जारी होगा परिणाम

4 में से 3 सीटों पर कांग्रेस की जीत तय वही एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग तय

16:33 June 10

विधायक शोभारानी कुशवाह और कैलाश मीणा को लेकर लगाई गई आपत्ति निर्वाचन अधिकारी ने की खारिज

जयपुरः राज्यसभा चुनाव 2022

विधायक शोभारानी कुशवाह और कैलाश मीणा को लेकर लगाई गई आपत्ति निर्वाचन अधिकारी ने की खारिज

मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी ने वीडियोग्राफी दिवाकर आपत्तियों पर की सुनवाई

अब शोभा रानी कुशवाहा के वोट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग ने लगाई थी आपत्ति

लेकिन आपत्ति हुई खारिज मतलब वैलिड माना जाएगा शोभा रानी कुशवाहा का वोट

इसी तरह विधायक कैलाश मीणा की वोटिंग पर की गई आपत्ति बिहारी इसलिए वैलिड माना जाएगा मीणा का वोट

16:03 June 10

क्रॉस वोटिंग मामले में डॉ सुभाष चंद्रा का बयान, जब मैं दूसरों से अपेक्षा रख सकता हूं कि वह मुझे वोट दें, तो भाजपा ने ऐसा कर दिया तो क्या नई बात है

जयपुरः राज्यसभा चुनाव 2022

भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग मामले में डॉ सुभाष चंद्रा का बयान

कहा-जब मैं दूसरों से अपेक्षा रख सकता हूं कि वह मुझे वोट दें तो भाजपा ने ऐसा कर दिया तो इसमें क्या नई बात है

कहा- शोभा रानी वोट किसे दे रही थी, इस बारे में भाजपा ही कर सकती है डिस्क्लोज

जाने से पहले चंद्रा ने मुख्यमंत्री सहित सभी प्रत्याशी और विजेताओं को दी अग्रिम शुभकामनाएं

15:04 June 10

निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा विधानसभा से दिल्ली रवाना, जाने से पहले कहा- राजस्थान से हमेशा रहेगा जुड़ाव

जयपुरः निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा विधानसभा से दिल्ली रवाना, जाने से पहले कहा- राजस्थान से हमेशा रहेगा जुड़ाव

जाने से पहले मीडिया में कही बात

मैं हार जाऊं या जीत जाऊं, लेकिन राजस्थान से रहेगा हमेशा जुड़ा

शोभा रानी कुशवाहा की क्रॉस वोटिंग से जुड़े सवाल पर बोले चंद्रा

कहा- जब मैं दूसरों से वोट के समर्थन की उम्मीद कर सकता हूं तो कोई मेरा अन्य वोट भी कहीं और जा सकता है

14:16 June 10

राज्यसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले किया कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का ऐलान

जयपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान

राज्यसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले किया कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का ऐलान

14:00 June 10

पार्टी के खिलाफ वोट देने वाले विधायक की सदस्यता होना चाहिए समाप्त

शोभारानी कुशवाहा क्रॉसवोट मामला

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

पार्टी के खिलाफ वोट देने वाले विधायक की सदस्यता होना चाहिए समाप्त

कहा- शोभा रानी का है धौलपुर से कनेक्शन और पिछली बार भी जब सत्ता गिरने वाली थी तब हुआ था खेल

13:48 June 10

विधायक शोभारानी कुशवाह के वोट मामले में राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के वोट मामले में राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

राठौड़ ने कहा पार्टी के उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे पूरी बात

राठौड़ ने कहा- इलेक्शन एजेंट होने के नाते मुझे जो उचित लगा वह मैंने किया

12:53 June 10

भाजपा विधायक कैलाश मीणा का बड़ा बयान

भाजपा विधायक कैलाश मीणा का बयान

उन्होंने सही डाला है लेकिन

सरकार के प्रेशर में खारिज करवाया जा रहा है

मीणा ने कहा

वोट तो उन्होंने सिर्फ राजेंद्र राठौड़ को दिखाया और फोल्ड कर दिया

ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा को वोट कैसे दिखाई दिया

मीणा ने सुभाष चंद्रा को वोट डाला है

12:37 June 10

बीजेपी की शोभा रानी कुशवाह ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया वोट

बीजेपी की शोभा रानी कुशवाह के क्रॉस वोटिंग की खबर।

बताया जा रहा है कि शोभा रानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवाडी को दिया है मत।

शोभा रानी के पति बी एल कुशवाह इस वक्त जेल में बंद है

सिद्धि कुमारी बी जे पी विधायक को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को डालना था वोट पर वो गलती से घनश्याम तिवाड़ी को दे गईं अपना वोट।

डग से बी जे पी के विधायक कैलाश मीणा ए वोटिंग के बाद अपने एजेंट को दिखाया था मत।

तभी कांग्रेस के एजेंट गोविंद सिंह डोटसरा ने भी उनका वोट उन्हें दिख जाने का दावा किया।

कैलाश मीणा का मत ख़ारिज करने की माँग उठाई।

अब सी सी टी वी और निर्वाचन आयोग की वीडीयो रिकार्डिंग देखी जाकर होगा फ़ैसला।

मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग करेगा फैसला

12:01 June 10

भाजपा के गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के वोट को भी लेकर हुई डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में बहस

भाजपा के गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के वोट को भी लेकर हुई डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में बहस

12:00 June 10

सियासी गलियारों में खबर शोभा रानी ने प्रमोद तिवारी को डाला वोट

Jaipur

शोभा रानी कुशवाहा वोट मामले में खबर

सियासी गलियारों में खबर शोभा रानी ने प्रमोद तिवारी को डाला वोट

जब एजेंट राजेन्द्र राठौड़ ने देखा मतपत्र तब हुआ यह पूरा घटनाक्रम

11:52 June 10

भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट हो सकता है खारिज

भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट हो सकता है खारिज

बताया जा रहा है मतदान के दौरान शोभा रानी कुशवाहा का मतपत्र एजेंट राजेन्द्र राठौड़ ने हाथ में लेकर देखा

जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने जताई थी आपत्ति

फिलहाल भाजपा ने दिया है निर्वाचन विभाग को पत्र कि खारिज न हो वोट

11:21 June 10

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में देंगे वोट- बीटीपी विधायक

बीटीपी विधायकों का बड़ा बयान

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में देंगे वोट

11:14 June 10

कांग्रेस पार्टी के विधायकों को लेकर तीसरी और अंतिम बस पहुंची विधानसभा

कांग्रेस पार्टी के विधायकों को लेकर तीसरी और अंतिम बस पहुंची विधानसभा

11:14 June 10

भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सहायक की मदद से डलवाया वोट

राज्यसभा चुनाव 2022

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर

भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सहायक की मदद से डलवाया वोट

व्हील चेयर की मदद से मतदान केंद्र में पहुंची विधायक सूर्यकांता व्यास

11:04 June 10

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का मामला- मुख्य न्यायाधीश ने अभी सुनवाई की कोई तारीख नहीं दी है

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का मामला

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार का मामला।

सुप्रीम कोर्ट फिलहाल जल्द सुनवाई नहीं कर पायेगा।

BSP की जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका फिलहाल मुख्य न्यायाधीश के पास।

मुख्य न्यायाधीश ने अभी सुनवाई की कोई तारीख नहीं दी है।

अवकाश पीठ ने कहा बिना मुख्य न्यायाधीश की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी।

BSP के वकील ने कहा मुख्य न्यायाधीश के आदेश का इंतजार करेंगे।

इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था। आज ही हो रहा है मतदान।

10:49 June 10

कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की हो रही है राज्यसभा में जीत- रघु शर्मा

पूनिया के जवाब में बोले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रघु शर्मा

कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की हो रही है राज्यसभा में जीत

शाम को परिणाम आने के बाद सतीश पूनिया साल 2023 की हार कर ले स्वीकार

10:48 June 10

आज हो जाएगा 2023 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का आगाज- पूनिया

राज्यसभा चुनाव 2022- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान

कहा- आज हो जाएगा 2023 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का आगाज

10:48 June 10

कांग्रेस विधायकों की तीसरी बस पहुंची विधानसभा

जयपुर

राज्यसभा चुनाव 2022

कांग्रेस विधायकों की तीसरी बस में विधानसभा पहुंचे प्रत्याशी मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट सहित कई विधायक

10:47 June 10

हेमाराम चौधरी वोट डालकर हुए रवाना

हेमाराम चौधरी के भाई का निधन, पहले वोट डालकर हुए विधानसभा से रवाना

10:00 June 10

होटल लीला पैलेस के कांग्रेस विधायकों की दूसरी बस भी हुई रवाना

होटल लीला पैलेस के कांग्रेस विधायकों की दूसरी बस भी हुई रवाना

09:50 June 10

आरएलपी विधायक भी पहुंचे विधानसभा

जयपुर

आरएलपी विधायक भी पहुंचे विधानसभा

साथ में मौजूद हैं सांसद हनुमान बेनीवाल

डाल रहे हैं वोट

बेनीवाल ने कहा निर्दलीय सुभाष चंद्रा के पक्ष में डालेंगे वोट

09:49 June 10

भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी डाला वोट

जयपुर

भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट डाला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी डाले वोट

भाजपा विधायक फिलहाल अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवारी के समर्थन में डाल रहे हैं वोट

भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी डाला वोट

09:21 June 10

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक कर चुके हैं मतदान

ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ही हो चुका है उन विधायकों का मतदान जिन्हें लेकर होनी है सुनवाई

09:18 June 10

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला वोट

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला वोट

पहला वोट मुख्यमंत्री ने डाला दूसरा बोर्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने डाला

राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की जीत का दवा

09:09 June 10

31 कांग्रेस विधायक पहुंचे पहली बस में

31 कांग्रेस विधायक पहुंचे पहली बस में

08:46 June 10

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होटल लीला पैलेस से हुए रवाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होटल लीला पैलेस से हुए रवाना

होटल से विधायकों की एक बस रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री भी होटल से रवाना

08:43 June 10

गहलोत और पूनिया अपने- अपने विधायकों पर रखेंगे नजर

कांग्रेस विधायक सीएम गहलोत और डोटासरा को दिखाकर देंगे अपना वोट

भाजपा विधायक सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ को दिखाकर अपना वोट देंगे

08:28 June 10

जयपुरः भाजपा Mla शोभारानी कुशवाह को भाजपा से निष्काषित करने की प्रक्रिया शुरू

जयपुर- कांग्रेस के विधायक बैठे बस में

कुछ ही देर में होटल लीला पैलेस से विधायक होंगे रवाना

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details