जयपुर. एक और देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है तो दूसरी ओर यह चर्चा पूरे देश में है कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा. गांधी परिवार और खास तौर पर प्रियंका गांधी के करीबी राजस्थान के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी इस विषय पर अपनी व्यक्तिगत राय रखते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व गांधी परिवार करे तो ठीक होगा. क्योंकि जब गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व नहीं करता है तो पार्टी का विखंडन होता है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित (Pramod Tiwari on congress national president) हो चुका है. जो चाहेगा वह नामांकन दाखिल करेगा और कांग्रेस जन उसका चुनाव करेंगे लेकिन अपनी व्यक्तिगत इच्छा के तौर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व (Pramod Tiwari big statement) करना चाहिए. अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के नाम पर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का मतलब पूरे गांधी परिवार से है. अब इसमें जो भी सदस्य हैं उन सब के बारे में यह बात कहता हूं.
पढ़ें.जोधपुर में CM गहलोत, बोले अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा
भाजपा की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की
7 सितंबर से पूरे देश में शुरू होने जा रही 3500 किमी लम्बी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से (Pramod Tiwari in press conference) रूबरू हुए. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने भाजपा और आरएसएस की वर्किंग की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि जिस तरह से अंग्रेज भारत में जाति, धर्म और रियासत के नाम पर देश के लोगों को बांटने का काम करते थे, उसी तरह वर्तमान में भाजपा भी रही है.