जयपुर. राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के संभावित क्रॉस वोटिंग मामले ने अब सियासत तूल पकड़ लिया (Hanuman Beniwal statement on case of MLA Shobharani cross voting) है. भाजपा नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं लेकिन आरएलपी सुप्रीमों और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को धौलपुर कनेक्शन से जोड़कर बयान दिया है. वहीं बेनीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में राज्यसभा चुनाव में जो नियम बनाए गए हैं उसमें भी बदलाव की आवश्यकता है और इसके लिए वे लोकसभा में आवाज उठाएंगे.
राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में आरएलपी विधायकों के वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस विधायक ने गलत वोट डाला वह धौलपुर से ही है और पूर्व में भी जब सरकार पर सियासी संकट आया था, तब भी इनकी भूमिका संदिग्ध मानी गई थी.