जयपुर. राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है. वैसे-वैसे राजस्थान के सियासत में उबाल तेज होता जा रहा है. इसी के साथ ही कांग्रेस-भाजपा के बीच शह-मात का खेल भी पूरे परवान पर चढ़ चुका है. सियासी गर्माहट के बीच राज्य की गहलोत सरकार ने अपने सभी विधायकों समेत निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी कि कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है. हालांकि, सीएम गहलोत की ओर से दिए इस बयान का काउंटर करते हुए भाजपा ने साफ कहा कि ये केवल एक सनसनी ही है. भाजपा ने गहलोत के इस आरोप को सिरे ही खारिज कर दिया.
दोनों दलों की ओर से जारी बयानबाजी के बीच राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी जारी है. राजनीतिक विश्लेषक से लेकर सियासी पंडित तक हर कोई अचानक बदले घटनाक्रम को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही कयास भी लगा रहे हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राज्य की राजनीतिक में अचानक इतना बड़ा भूचाल आ गया. क्योंकि संख्या बल के आधार पर देखें तो राज्य की गहलोत सरकार को कहीं से कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब कोई खतरा ही नहीं है तो फिर सियासत में अचानक बढ़ी गर्माहट के क्या मायने हैं. आइये हम आपको राज्य की सियासत में अचानक आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ता गया उसे विस्तार से बताते हैं...
सीमाएं सील करने का दिया आदेश
राजस्थान सरकार ने 10 जून को प्रदेश की सीमाओं को 7 दिन तक सील करने का आदेश दिया. माना गया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है. इस आदेश के मुताबिक बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
पढ़ें-बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील
सीमाएं सील करने के आदेश में संसोधन
10 जून को सुबह 11 बजे राज्य सरकार की ओर से सीमाएं सील करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया. इस संशोधन के तहत अब सीमाएं 'सील' करने के बजाय उन्हें 'नियंत्रण' करने का आदेश जारी किया गया. यह आदेश महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की तरफ से जारी किया गया था.
पढ़ें-बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई
सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा भी चरम पर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को देखते हुए 10 जून शाम 7 बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की एक बैठक बुलाई. इसको लेकर सीएम गहलोत का कहना था कि कोरोना काल का फायदा उठाकर बीजेपी गुजरात में विधायकों को तोड़ रही है, जबकि भाजपा को कोरोना से लड़ाई में देश के साथ एकजुट होना चाहिए था.
पढ़ें-राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया
19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति शुरू कर दी है. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जून को सीएमआर में बुलाई विधायक दल की बैठक को होटल शिव विलास में शिफ्ट किया और सभी विधायकों को सीएमआर से बस के जरिए होटल शिव विलास लाया गया.
पढ़ें-राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी