जयपुर. राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ की ओर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन उनके निवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय कलाकारों और निजी सहायकों ने 'सोजत के लाल, तूने कर दिया कमाल' गीत से गुंजायमान कर दिया. इस अवसर पर केक काटा गया और महासंघ ने रिटर्न गिफ्ट के रूप में सीएस से कैडर को गोद लेने का आग्रह किया है. राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक के नेतृत्व में निजी सहायक सीएस निरंजन आर्य के घर पहुंचे.
निजी सहायक कैडर के लगभग 35-40 कार्मिक महासंघ की विशेष टीशर्ट पहने हुए थे. महासंघ की ओर से स्थानीय कलाकारों की टीम को भी बुलाया गया था, जो आर्य के व्यक्तित्व पर आधारित 'सोजत के लाल, तूने कर दिया कमाल' गीत गा रहे थे. दूसरी ओर ठेठ राजस्थानी वेशभूषा पहने ढोल नगाड़े वाले भी कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक ने आर्य की अगवानी की. सीएस रेड कारपेट पर चलते हुए केक सेरेमनी स्थल तक पहुंचे और केक काटा. केक काटने के बाद सीएस ने कार्यक्रम आयोजन के लिए होर्डिंग पर लिखकर महासंघ का आभार जताया तथा कैडर के सभी कर्मचारियों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. कार्यक्रम स्थल पर महासंघ ने आर्य को शुभकामनाएं देने वाले होर्डिंग और बैनर लगा रखे थे.