राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य का मनाया जन्मदिन - मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन

राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ की ओर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन उनके निवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों और निजी सहायकों ने 'सोजत के लाल, तूने कर दिया कमाल' गीत से गुंजायमान कर दिया.

Rajasthan Private Assistant Cadre Federation, birthday of Chief Secretary Niranjan Arya
राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य का मनाया जन्मदिन

By

Published : Jan 5, 2021, 6:15 AM IST

जयपुर. राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ की ओर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन उनके निवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय कलाकारों और निजी सहायकों ने 'सोजत के लाल, तूने कर दिया कमाल' गीत से गुंजायमान कर दिया. इस अवसर पर केक काटा गया और महासंघ ने रिटर्न गिफ्ट के रूप में सीएस से कैडर को गोद लेने का आग्रह किया है. राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक के नेतृत्व में निजी सहायक सीएस निरंजन आर्य के घर पहुंचे.

निजी सहायक कैडर के लगभग 35-40 कार्मिक महासंघ की विशेष टीशर्ट पहने हुए थे. महासंघ की ओर से स्थानीय कलाकारों की टीम को भी बुलाया गया था, जो आर्य के व्यक्तित्व पर आधारित 'सोजत के लाल, तूने कर दिया कमाल' गीत गा रहे थे. दूसरी ओर ठेठ राजस्थानी वेशभूषा पहने ढोल नगाड़े वाले भी कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक ने आर्य की अगवानी की. सीएस रेड कारपेट पर चलते हुए केक सेरेमनी स्थल तक पहुंचे और केक काटा. केक काटने के बाद सीएस ने कार्यक्रम आयोजन के लिए होर्डिंग पर लिखकर महासंघ का आभार जताया तथा कैडर के सभी कर्मचारियों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. कार्यक्रम स्थल पर महासंघ ने आर्य को शुभकामनाएं देने वाले होर्डिंग और बैनर लगा रखे थे.

यह भी पढ़ें-गहलोत-पायलट: राजस्थान कांग्रेस में पिघलने लगी राजनीतिक कटुता की 'बर्फ'

पूरे कार्यक्रम से निरंजन आर्य बेहद प्रसन्न नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष पारीक ने सीएस आर्य से कैडर को गोद लेने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने मुस्करा कर पारीक के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. पारीक ने बताया कि प्रत्येक राज्य कर्मचारी सरकार का अभिन्न अंग है और मुख्य सचिव सरकार के साथ ही कर्मचारी परिवार के भी मुखिया हैं और महासंघ के सभी साथियों ने कर्मचारी परिवार के मुखिया निरंजन आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. पारीक ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. इससे प्रशासन एवं कार्मिकों के मध्य अच्छे वातावरण का उदय होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details