राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल - Jaipur News

राजस्थान में प्री-डीएलएड का परिणाम जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया है. शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों की मौजूदगी में प्री-डीएलएड का परिणाम जारी किया. परिणाम जारी करते समय माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त भंवर लाल भी मौजूद रहे.

Pre DLEd result in Rajasthan, Govind Singh Dotasra
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Sep 27, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्री-डीएलएड का परिणाम जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया है. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकेंगे. बता दें, 31 अगस्त 2021 को आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा आयोजित की गई थी.

जानकारी के अनुसार परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया है. अब परिणाम जारी होने के बाद डीएलएड पाठ्यक्रम की करीब 23 हजार सीटों पर प्रवेश होगा.

शिक्षा मंत्री ने किया राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी

शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों की मौजूदगी में प्री-डीएलएड का परिणाम जारी किया. परिणाम जारी करते समय माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त भंवर लाल भी मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया गया. सामान्य वर्ग की बात की जाए तो महेश खीचड़ ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया.

वहीं बुधराज ने दूसरा और महेन्द्र शक्तावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही संस्कृत विषय में मुस्कान ने पहला, प्रियंका ने दूसरा और प्रभूनारायण ने तीसरा स्थान किया. जबकि सामान्य-संस्कृत वर्ग में अभिषेक प्रजापति ने पहला, पुखराज ने दूसरा और सोलानी सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस साल प्री-डीएलएड परीक्षा में 4 लाख 70 हजार 761 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4 लाख 33 हजार 50 परीक्षार्थी शामिल हुए. अब मेरिट के आधार पर डीएलएड पाठ्यक्रम में करीब 23 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें- पेपर लीक का परीक्षा परिणाम से नहीं लेना-देना, अलवर में एक केंद्र के अभ्यर्थियों की कराई जाएगी दोबारा परीक्षा - डोटासरा

परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना काल के चलते भी इस बड़ी परीक्षा का आयोजन करवाया गया. जिसमें करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, और उपस्थिति 92 फीसदी से ऊपर रही. विभाग ने अच्छा काम करते हुए बहुत कम समय में परिणाम जारी किया. हालांकि पिछले साल करीब 6 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन एनसीईआरटी की नई गाइड लाइन के तहत इस साल छात्रों की संख्या कम रही.

उन्होंने आगे कहा कि बीएसटीसी और बीएड वाले मसले को लेकर हाईकोर्ट में मामला लम्बित चल रहा है. हाईकोर्ट जो फैसला देगी उसके अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से बीएसटीसी परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को प्री-डीएलएड के नाम से जाना जाता है. इस साल राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त को ये परीक्षा आयोजित की गई थी.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details