राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सामान्य वर्ग में आजाद और संस्कृत में चंद्रशेखर को मिला पहला स्थान

राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में इन परिणाम को जारी किया है.

jaipur news, rajasthan news
प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा ने परिणाम हुए जारी

By

Published : Oct 7, 2020, 9:26 PM IST

जयपुर.बुधवार कोराजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में इन परिणाम को जारी किया है. प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग में आजाद पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं, दूसरे स्थान पर गोपेश शर्मा और तीसरे स्थान पर विजय लाटा रहे. जबकि, संस्कृत में पहले स्थान पर चंद्रशेखर, दूसरे पर गुणीराम और तीसरे स्थान पर कनिका शर्मा रहीं.

प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा ने परिणाम हुए जारी

प्रदेश में शिक्षा महकमे ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने के बाद प्री D. El. Ed. का भी सफल आयोजन कराया. कोरोना संक्रमण के बावजूद परीक्षा में पंजीकृत हुए कुल 6 लाख 69 हजार 613 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 12 हजार 151 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 3 लाख 11 हजार 166 पुरुष, जबकि 3 लाख 981 महिला और चार ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों थे. शिक्षा संकुल में बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इन छात्रों का रिजल्ट भी जारी कर दिया. जिसमें सामान्य और संस्कृत वर्ग की अलग-अलग मेरिट निकाली गई.

ये भी पढ़ेंःजयपुर: IPL मैच पर सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने होटल पर दी दबिश, एक बुकी गिरफ्ता

इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3 हजार 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनपर 33 जिला नोडल और 33 सह जिला नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी. वहीं, परीक्षार्थियों की तरफ से दिए गए विकल्पों के आधार पर जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. ये महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 में तमाम एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर छात्र हित में परीक्षाएं करवाई. साथ ही समय पर परीक्षा परिणाम भी जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details