जयपुर. राजस्थान में सरकारी क्षेत्र की विद्युत वितरण निगम से जुड़ी तीनों कंपनियां शुरुआत से ही घाटे (Discom Companies of Rajasthan in loss) में रही है. आज ये घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. इस बीच विद्युत प्रसारण निगम से राहत की खबर आई है. जिसने 60 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ एक साल में कमाया है. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 करोड़ 26 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है.
प्रसारण निगम की 302वीं बोर्ड मीटिंग में निगम के वित्तीय लेखे अनुमोदित किए गए. प्रसारण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी रविकांत ने बताया कि साल 2021-22 में प्रसारण निगम की कुल आय लगभग 3463 करोड़ रुपए और कुल खर्चा लगभग 3403 करोड़ रुपए रहा. जिससे प्रसारण निगम ने करीब 60 करोड़ 26 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. प्रसारण निगम में पिछले साल भी लाभ की यही स्थिति रही थी.