जयपुर. प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का संकट भी लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में बिजली की डिमांड में 34 फीसदी का इजाफा हो गया, लेकिन कोयले की कमी के चलते उत्पादन उस अनुरूप नहीं बढ़ पाया. इस बीच ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मैराथन बैठकें कर समाधान के प्रयासों में जुट गए हैं. भाटी कहते हैं कि महंगी दरों पर भी आवश्यकता अनुरूप बिजली नहीं मिल पा रही. इसलिए संकट की इस घड़ी में आम उपभोक्ता को भी बिजली की बचत कर विभाग का साथ देना होगा.
ज्यादा दाम के बावजूद बिजली नहीं मिल पा रही : विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार सुबह से ही विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेना शुरू कर दी. बैठकों का यह दौर लगातार दो दिन यानी गुरुवार तक चलेगा. इस दौरान जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के साथ ही विद्युत उत्पादन और प्रसारण निगम से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पहले दिन विभाग के अब तक के प्रयासों की समीक्षा (Rajasthan Power Crisis) की गई और मौजूदा परिस्थितियों में पावर मैनेजमेंट के तहत बिजली सप्लाई के निर्देश दिए गए.
ऊर्जा मंत्री इस बात को स्वीकार करते हैं कि वर्तमान में कोयले का संकट केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है. जिस प्रकार बिजली की कमी उत्पन्न हुई है, उससे देश के कई राज्य जूझ रहे हैं. मंत्री की मानें तो संकट केवल यही नहीं, बल्कि महंगे दामों पर बिजली खरीदने के प्रयासों के बावजूद एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पा रही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में डिस्कॉम को जितनी आवश्यकता है उसकी तुलना में 15 से 20 फीसदी बिजली की खरीद ही हो पा रही है, क्योंकि बाजार में ज्यादा दाम देने के बावजूद भी बिजली नहीं मिल पा रही.