राजस्थान

rajasthan

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की चेयरमैन वीनू गुप्ता ने VC के जरिए अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 8, 2021, 12:23 PM IST

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (Rajasthan Pollution Control Board) की चेयरमैन वीनू गुप्ता ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आवेदन संबंधी प्रकरणों के निस्ताण से लेकर विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी.

Rajasthan Pollution Control Board news
Rajasthan Pollution Control Board news

जयपुर.राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की चेयरमैन वीनू गुप्ता के द्वारा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मेद आवेदन संबंधी प्रकरणों का अवधि के अंतर्गत निस्तारण करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंःदर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में स्टाफ उपकरणों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्षेत्रीय अधिकारीयों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गई. इस दौरान अधिकारियों से कहा कि सभी उद्योगों, होटल एवं अस्पतालों को संचालन के लिए बोर्ड से प्रमिशन लेनी होती है. अधिकारी इसमें बेवजह देरी नहीं करें. साथ ही समय के अंतर्गत सभी प्रकरणों का निस्तारण भी करें. इसके अतिरिक्त जिसकी अवधि समाप्त हो गई है, या आने वाले समय में होने वाली है. उस पर भी समय रहते नोटिस की कार्रवाई की जाए.

गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ई वेस्ट, कलेक्शन सेंटर, रीसाइकिल का निरीक्षण समय पर किया जाना सुनिश्चित करें. ई वेस्ट प्रबंधन नियमों के अनुपालन की स्थिति की रिपोर्ट भी मंडल को भेजें. मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों से एसटीपी एवं सीईटीपी और मैरिज गार्डन द्वारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के नियमों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी भी अपडेट करने को कहा.

पढ़ेंःबड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

उन्होंने कहा प्रयोगशाला में पानी तथा हवा के नमूनों की लंबित प्रकिया को भी शीघ्र पूरा किया जाए. वहीं अधिकारियों को क्षेत्रीय दफ्तरों में बेकार फाइल रिकॉर्ड तथा प्रयोगशालाओं में बेकार हो चुके और उपकरण का समुचित निस्तारण करने की दिशा निर्देश जारी किए गए . इसके साथ ही एसटीपी और ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details