- सचिन पायलट ने राजस्थान की जनता के हित के अनुरूप कार्य करने की बात कही
LIVE : विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद पायलट ने किया ट्वीट, राजस्थान की जनता के हित में काम करने की कही बात
23:42 August 13
विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट ने किया ट्वीट
20:56 August 13
अविनाश पांडे ने किया TWEET
- अविनाश पांडे ने लिखा भाजपा नेता लोकतांत्रिक रूप से चुनी सरकार को गिराने में विफल रहे हैं
20:52 August 13
कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट, तीन बसों में पहुंचे विधायक
- कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट
- तीन बसों में बैठकर पहुंचे विधायक
- पुलिस सुरक्षा के बीच विधायकों को लाया गया होटल
- विधायक दल की बैठक समाप्त होने के बाद वापस होटल पहुंचे हैं कांग्रेस विधायक
19:36 August 13
के सी वेणुगोपाल ने किया TWEET
19:15 August 13
विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट ने किया ट्वीट, राजस्थान की जनता के हित में कार्य करने की कही बात
- विधायक दल की बैठक हुई समाप्त
- पायलट कैंप के सभी विधायक निकले बाहर यह विधायक नहीं जाएंगे होटल में
- विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद पहला बयान
- विधायक विश्वेन्द्र सिंह बोले हम सब हैं एकजुट
- हम पर लगाये गए आरोपों का भी हो गया पर्दाफाश
- मुख्यमंत्री ने हमें खुद ले लिया है साथ
- विश्वेन्द्र सिंह ने जताई आशंका
- कहा-हम एक महीने इसलिए रहे बाहर
- क्योंकि हमारे साथ कुछ भी हो सकता था
- मैं कांग्रेस में था,हूँ और रहूंगा-विश्वेन्द्र सिंह
- सचिन पायलट भी निकले मुख्यमंत्री आवास से
18:49 August 13
- विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के कहने पर हाथ खड़े कर के प्रकट की एकजुटता
18:44 August 13
सीएम अशोक गहलोत ने कहा हम लाएंगे विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव
- सीएम अशोक गहलोत ने कहा हम लाएंगे विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा विधायक दल की बैठक में जो बातें हुई है अब सब उन्हें भूलें अपने अपने होते हैं
- मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण बयान कहा हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते
- लेकिन उस स्थिति में वह खुशी नहीं होती जो अब होगी
- राजस्थान में भाजपा अविश्वास मत नहीं कांग्रेस पार्टी लाएगी विधानसभा में फ्लोर पर विश्वास मत प्रस्ताव
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हम लाएंगे विश्वास मत विधानसभा में
- मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी एमएलए की शिकायत है तो उसे दूर करेंगे
- चाहें तो अभी मिल लें और बाद में चाहे तो बाद में मिल लें
18:24 August 13
- बर्खास्त किए गए मंत्री विश्वेंद्र सिंह अब पहुंचे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री आवास
18:19 August 13
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची राजभवन, राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहीं हैं मुलाकात
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे पहुंची राजभवन
- राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रही है मुलाकात
- सियासी हलचल पर हो सकती है चर्चा
18:17 August 13
सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सभी का जताया आभार
- विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की तर्ज पर भाजपा ने राजस्थान ने षड्यंत्र किया लेकिन वह असफल हो गए
- सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सब का आभार जताया
- उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी का धन्यवाद भी दिया
17:48 August 13
अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन
- सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक शुरू
- अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन
- विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ ही सबसे पहले कांग्रेस नेता राजीव त्यागी को सभी ने दी श्रद्धांजलि
17:25 August 13
विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करते सचिन पायलट
- विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करते सचिन पायलट
- साथ में के सी वेणुगोपाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हैं मौजूद
17:12 August 13
पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
- विधायक संयम लोढ़ा और भंवर लाल शर्मा की मुख्यमंत्री आवास के अंदर की फोटो
- पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
17:07 August 13
- बसों में सवार होकर कांग्रेस के विधायक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
- विधायक दल की बैठक में लेंगे भाग
- इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट के बीच में चल रही है बैठक
- सचिन पायलट के कहने के बाद ही पायलट कैम्प के विधायक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री आवास
16:45 August 13
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिखी सक्रियता
- शाम 5:30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से करेगी शिष्टाचार भेंट
- वसुंधरा राजे ने लिया है राज्यपाल से मिलने का समय
- लंबे अरसे बाद जयपुर लौटी है वसुंधरा राजे लिहाजा राज्यपाल से करेगी शिष्टाचार भेंट
- उन्हीं सुबह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्य के निवास पहुंचकर की थी मुलाकात
- करीब आधा घंटा तक दोनों नेताओं के बीच हुई थी मंत्रणा
- सियासी मंत्रणा के निकाले जा रहे हैं कई मायने
- वही यह मुलाकातें राजे की सक्रियता की और कर रही है इशारा
16:35 August 13
सचिन पायलट पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, अशोक गहलोत से करेंगे बातचीत
- सचिन पायलट पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
- करेंगे मुख्यमंत्री से बातचीत केसी वेणुगोपाल भी है साथ
15:53 August 13
- होटल फेयरमाउंट से कांग्रेस विधायक हो रहे रवाना
15:35 August 13
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा का निलंबन वापस
- राजस्थान कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा का निलंबन लिया गया वापस
- पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दोनों को किया गया था पार्टी से निलंबित
- निलंबन वापस लेने को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा
15:34 August 13
- सीएम अशोक गहलोत होटल फेयरमाउंट से रवाना
15:16 August 13
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- यह सरकार कितने दिन चलेगी इसके भविष्य के बारे में नहीं कहा जा सकता
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
- कहा सरकार के विग्रह से लेकर कल तक प्रदेश सरकार में भारी विरोधाभास है
- यह सरकार कितने दिन चलेगी इसके भविष्य के बारे में नहीं कहा जा सकता
- उन्होंने कहा जिस प्रकार की मशक्कत की है वह शायद विश्वास मत प्रस्ताव रखें लेकिन हम भी पूरी तरह तैयार है अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए
- कहा- इस सरकार का नैतिक स्तर गिर चुका है
15:10 August 13
गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय
- राजस्थान विधानसभा सत्र कल से
- भाजपा सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ निर्णय
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी जानकारी
14:45 August 13
भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा प्रदेश भाजपा में सब कुछ सही है
- भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न बीजेपी मुख्यालय पर चल रही थी बैठक
- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान
- कहा-प्रदेश भाजपा में सब कुछ सही है किसी को फिक्र करने की जरूरत नहीं है
- कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार कहां कांग्रेस की टूटन का जिम्मेदार केवल कांग्रेस
- नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा यदि सरकार गिरी तो अपने भार से ही गिरेगी भाजपा के कारण नहीं
- बीजेपी विधायक दल की बैठक
- विधानसभा सत्र में सदन में भाजपा ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में मिले इस बात के संकेत
14:27 August 13
सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई स्थगित
- राजस्थान बसपा विधायकों का मामला सोमवार को SC में स्थगित कर दिया गया.
- भाजपा विधायक को स्पीकर के सितंबर के आदेश पर रोक के लिए कोई अंतरिम राहत नहीं.
14:08 August 13
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमाउंट
- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमाउंट
- शाम 4.30 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- उससे पहले गहलोत और पायलट गुट में होगी वार्ता
13:34 August 13
भाजपा विधायक सिंघवी का बयान
- भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी का बयान
- कहा- वसुंधरा राजे ही हमारी लीडर
- प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सतीश पूनिया की बात मानना हमारी जिम्मेदारी
13:04 August 13
हाईकोर्ट में सुनवाई पर बहस रही अधूरी
- आज बहस अधूरी
- कल सुबह फिर होगी
- बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
- हाइकोर्ट में आज बहस रही अधूरी
- कल सुबह फिर होगी बहस
12:57 August 13
सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई जारी
- राजस्थान विधानसभा का एजेंडा अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, अदालत ने स्पीकर से जांच करने के लिए कहा कि क्या विश्वास प्रस्ताव की संभावना है
- SC- हम पूछ रहे हैं कि क्या विश्वास प्रस्ताव है
- सिब्बल-- जो बाद में तय किया जाएगा, यह आज का सवाल नहीं है.
- स्पीकर का आदेश पिछले साल सितंबर में था. यह याचिका मार्च में दायर की गई थी. उन्होंने इतने लंबे समय तक इंतजार किया. अब वे जल्दी में हैं.
- अगर एजेंडा पर कोई कॉन्फिडेंस मोशन है तो मैं आपके लॉर्डशिप से पूछ और बता सकता हूं.
- उनकी याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया गया है. वहां कानूनी प्रस्तुतियां, जो हम कर रहे हैं. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है.
- SC-- हम किसी भी आदेश को पारित करने से पहले साल्वे को सुनना चाहते हैं.
- सिब्बल-- यह मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है और कोई भी आदेश यहां पारित किया जा सकता है.
- दिलावर पक्ष - हम अयोग्यता याचिका ले गए. जिसे अस्वीकार कर दिया गया. स्पीकर ने मेरी याचिका को खारिज करते हुए अपना दिमाग नहीं लगाया. वे कल विश्वास मत मांग रहे होंगे
- सिब्बल-- वर्तमान में विश्वास प्रस्ताव के लिए कोई एजेंडा नहीं है
- जस्टिस अरुण मिश्रा-- किसी भी एजेंडे की आवश्यकता नहीं है।
- SC ने कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. क्या यह एजेंडे पर है? अगर अविश्वास मत नहीं है तो आदेश की जरूरत नहीं.
- सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. स्पीकर से पूछताछ की है.
- राजस्थान विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति एजेंडा तय करने के लिए कल सुबह 10 बजे बैठक करने वाली है. सभी विपक्षी दलों को बीएसी की बैठक में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
- कुछ समय के लिए सुनवाई टली
12:39 August 13
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
- कोर्ट ने विधायकों के वकील को कहा
- आज आधे दिन का ही है कोर्ट
- जल्दी पूरी करें बहस
- हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राजीव धवन का वीडियो हुआ बंद
- लेकिन उसके वापस आते ही
- कोर्ट ने चुटकी लेते हुए पूछा
- आपने वीडियो जानबूझकर बंद किया था या नहीं
- पिछली सुनवाई में धवन का हुक्का पीने का वीडियो हुआ था वायरल
12:34 August 13
अशोक गहलोत का ट्वीट
- हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.
- कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की है, पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी का जो दुरूपयोग हो रहा है ये डेमोक्रेसी को कमजोर करने का बहुत डेंजरस गेम है।
- मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एन्ड फॉरगिव की भावना के साथ सेव डेमोक्रेसी हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए. देश में वन बाई वन चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की जो साजिश चल रही है, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह टॉपल की जा रही हैं.
12:20 August 13
बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक
- पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में पहुंचे तीनों विधायक
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुए शामिल
- हालांकि गुरुवार को आरएलपी विधायक दल की हो चुकी है बैठक
12:16 August 13
बसपा विधायकों का मामला
- बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
- विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन कर रहे पैरवी
12:08 August 13
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित
- इससे पहले होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुलाकात
- केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद
- गहलोत पायलट मुलाकात के बाद ही होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
12:08 August 13
भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
- भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
- विधायक दल की बैठक में पहुंचे 72 में से 71 भाजपा विधायक
- विधायक सिद्धि कुमारी बैठक में नहीं हुई शामिल
11:49 August 13
भाजपा विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में
- वसुंधरा राजे पहुंची भाजपा मुख्यालय
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल
- कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे प्रदेश भाजपा मुख्यालय
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने की अगवानी
11:37 August 13
बसपा विधायकों का मामला
- बसपा की ओर से अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने कोर्ट को कहा
- आज आधे दिन का ही है कोर्ट
- ऐसे में सभी वकीलों को मिलना चाहिए बहस का मौका
11:31 August 13
महेश जोशी का बयान
- मुख्य सचेतक महेश जोशी होटल फेयरमाउंट से निकले होटल फेयरमाउंट से निकले
- मीडिया से बातचीत में महेश जोशी ने कहा
- आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक दल की होगी बैठक, समय और स्थान नहीं है अभी तय
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी बैठक, सभी विधायक होंगे बैठक में शामिल
- केसी वेणुगोपाल के जयपुर आगमन पर कहा- वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं
- विधायकों से मेल-मुलाकात के लिए आ सकते हैं
- कांग्रेस में नहीं है कोई खेमेबाजी
- सभी विधायक एकजुट हैं
- भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर कहा
- वो अपनी रणनीति बनाएं, हम अपनी रणनीति बना रहे हैं
11:21 August 13
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर
- इंडिगो की फ्लाइट से आये जयपुर
- तोमर को रिसीव करने विधायक कालीचरण सराफ आए एयरपोर्ट
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जयपुर एयरपोर्ट से रवाना
- जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय के लिए हुए रवाना
10:44 August 13
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
- स्पीकर की ओर से अधिवक्ता ने अदालत से कहा
- हाइकोर्ट को नहीं है मामले पर सुनवाई के क्षेत्राधिकार
- संविधान ने स्पीकर को ही दिया है यह अधिकार
- स्पीकर की ओर से कपिल सिब्बल कर रहे हैं पैरवी
- स्पीकर के अंतरिम आदेश का नही हो सकता ज्यूडिशियल रिव्यू
- स्पीकर के अंतरिम आदेश पर हाइकोर्ट का ज्यूडिशियल रिव्यू का अधिकार नहीं होने को लेकर स्पीकर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की नजीरें की जा रही पेश
- कपिल सिब्बल ने कहा- बसपा विधायकों का विलय प्रशासनिक व्यवस्था है, ज्यूडिशियल प्राधिकरण जैसे कार्य नहीं किया है
10:41 August 13
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
- हाई कोर्ट में शुरू हुई मामले की सुनवाई
- जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ में हुई सुनवाई
- आज अदालत सुनवाई के बाद स्टे एप्लीकेशन पर दे सकती है फैसला
- मंगलवार को मामले में सुनवाई रह गई थी अधूरी
- बसपा और मदन दिलावर की स्टे एप्लीकेशन पर होगी सुनवाई
- दोनों ने स्पीकर के 18 सितम्बर 2019 के विलय के आदेश को दी है चुनौती
10:39 August 13
बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
- बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
- हाइकोर्ट की एकलपीठ में सुनवाई शुरू
- जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में सुनवाई शुरू
10:20 August 13
बसपा विधायकों के दल बदल मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
- बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
- हाइकोर्ट की एकलपीठ में होगी सुनवाई
- जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
- स्पीकर की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल रखेंगे पक्ष
- मंगलवार को रही थी मामले पर बहस अधूरी
10:11 August 13
भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान
- कांग्रेस के घमासान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
- आखिर कब तक पिसती रहेगी जनता कांग्रेस के झगड़े में
- पहले एक गुट गया था दिल्ली अब सूचना दूसरा गुट भी दिल्ली जाने की तैयारी में
08:55 August 13
राजस्थान में सियासत LIVE
- भाजपा विधायक दल की बैठक आज
- 11 बजे भाजपा मुख्यालय में शुरू होगी बैठक
- बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना देर रात जयपुर पहुंचे
- वहीं राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव 11 बजे पहुंचेंगे जयपुर
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के आने को लेकर अब तक संशय