मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया ट्वीट
सियासी संकट LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के हर पल की अपडेट यहां देखें - cm ashok gehlot
23:01 July 13
22:20 July 13
सचिन पायलट का वीडियो जिसमें वह विधायकों के साथ बैठे हैं
21:04 July 13
हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक 5 ट्वीट करके गहलोत पर कसा तंज
कहा जिन्हें खुद के दल के विधायकों पर भरोसा नहीं उन्हें खुद आगे आकर दे देना चाहिए त्याग पत्र
कहा प्रदेश की जनता कोंग्रेस के आलाकमान व आलाकमान द्वारा थोपे गए मुख्यमंत्री से त्रस्त है !
19:04 July 13
राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की सियासी बाड़ेबंदी
कल आ सकती हैं प्रियका गांधी
18:39 July 13
होटल पैरामाउंट में मौजूद कांग्रेस विधायक
18:14 July 13
बीटीपी ने जारी किया व्हीप
बीटीपी ने जारी किया व्हीप
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी किया
दोनों विधायक को को पत्र के जरिए कहा किसी भी फ्लोर टेस्ट में ना हो शामिल ना बीजेपी ना कांग्रेस को दे मत
18:04 July 13
बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय का ट्वीट
गहलोत को फ्लोर टेस्ट की नसीहत
विधायकों को होटलों में ले जाने पर भी उठाए सवाल
कहा यदि था पर्याप्त बहुमत तो ना होती रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी
हालांकि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने फ़िलहाल नहीं कि फ्लोर टेस्ट की मांग
कटारिया ने कहा अभी हम कर रहे हैं पूरी स्थिति पर वॉच
17:35 July 13
भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
17:12 July 13
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जयपुर के लिए हुए रवाना
सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जयपुर के लिए हुए रवाना
देर रात तक पहुंचेंगे जयपुर संभवत कल पार्टी पदाधिकारियों के साथ बदलते सियासी घटनाक्रम पर होगी चर्चा
16:27 July 13
होटल फेयरमाउंट पहुंचे कांग्रेस विधायक
16:04 July 13
कार्यालय के बाहर एक बार फिर लगाए गए सचिन पायलट के पोस्टर
कार्यालय के बाहर एक बार फिर लगाए गए सचिन पायलट के पोस्टर
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगाए पायलट के पोस्टर
पहले सचिन पायलट के पोस्टर फाड़ने का मामला
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
15:04 July 13
कोंग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी
कोंग्रेस विधायकों की बाड़े बंदी की तैयारी
सीएम हाउस बुलाई गई दो बसे
मुख्यमंत्री आवास पहुंची चार लग्जरी बसें
विधायकों को बसों के माध्यम से किसी होटल और रिसॉर्ट में ले जाने की चल रही कवायद
मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी बसे
14:55 July 13
जयपुर- पीसीसी कार्यालय में पोस्टर पॉलिटिक्स
जयपुर- पीसीसी कार्यालय में पोस्टर पॉलिटिक्स
सचिन पायलट के पोस्टर को वापस लगाने का मामला
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है अफवाह
जबकि पायलट के होर्डिंग दिए गए उतार
जबकि अन्य नेताओं के लगे है सिर्फ पोस्टर
हालांकि कार्यालय के अंदर की तरफ राहुल गांधी के साथ एक पोस्टर लगा हुआ
14:11 July 13
सुलह की कोशिश में प्रियंका गांधी
- पायलट और गहलोत के बीच प्रियंका गांधी कर रही सुलह की कोशिश- सूत्र
- पायलट चाहते हैं चार विधायकों को मंत्री बनाना
- पायलट खुद चाहते हैं वित्त और गृह विभाग
- इस बीच प्रियंका गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों से कर रही हैं बात
13:39 July 13
विधायक दल की बैठक हुई शुरू
- CMआवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है.
- विधायक दल की बैठक में करीब 100 विधायकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
- बैठक शुरू होने से पूर्व सीएम गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, अविनाश पांडे सहित अन्य विधायकों ने VICTORY SING दिखाया.
13:25 July 13
कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे केसी वेणुगोपाल रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे अब कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
13:24 July 13
प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने किया भाजपा विधायकों को फोन
- प्रदेश में चल रही उठापटक के बीच भाजपा विधायकों के पास गया फोन
- प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने किए भाजपा विधायकों को फोन
- एलर्ट रहने और बुलावे पर तुरंत जयपुर पहुंचने के लिए किया फोन
- संभवत जरूरत पड़ने पर राजभवन में हो सकती है विधायकों की परेड
- सचिन पायलट के आगामी रुख के बाद बुलाई जा सकती है भाजपा विधायकों की बैठक
12:23 July 13
जहां बर्तन होंगे वहां खटकेंगे : सुरजेवाला
- रणदीप सुरजेवाला के हिसाब से अब तक आलाकमान और सचिन पायलट के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहावत कही कि जहां बर्तन होंगे वहां खटकेंगे
- रणदीप सुरजेवाला ने इस बात को भी खारिज किया है कि सचिन पायलट कुछ विधायकों को लेकर कहीं पर बैठक कर रहे थे
- प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी यदि कोई असंतोष है तो बैठ कर बात कर सकते हैं.
- उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वह कांग्रेस की बैठक में शामिल हों.
- सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान की सेवा के लिए है. यदि किसी को भी कोई भी मतभेद है, तो चर्चा करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
11:58 July 13
संजय झा ने खुलकर किया सचिन पायलट का समर्थन
- कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा का बड़ा बयान
- कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपने ही उपमुख्यमंत्री के खिलाफ एसओजी को नोटिस दिया जाए, ये सचिन पर दबाव बनाने की कोशिश थी
- कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, 2018 विधानसभा चुनाव की जीत सचिन पायलट की दी गई है
- कांग्रेस को सचिन की बात सुननी चाहिए, मध्यप्रदेश जैसी गलती दुबारा नहीं होनी चाहिए, हमने सिंधिया को खो दिया, गलती दुबारा ना हो
11:41 July 13
कांग्रेस के पदाधिकारी होंगे मीडिया से रूबरू
- जयपुर - प्रदेश में मची उठापटक के बीच कांग्रेस के पदाधिकारी होंगे मीडिया से रूबरू
- रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे करेंगे संबोधित
11:15 July 13
पीसीसी दफ्तर से पायलट के पोस्टर हटाए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर उतारे गए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से
11:14 July 13
पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे बैठक में
राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा पूरा देश देख रहा है किस तरीके से भाजपा तोड़फोड़ का कर रही है प्रयास
अब तक पहुंचे 80 विधायक विधायक दल की बैठक में विधायक दल की बैठक होगी सभी मंत्री विधायकों के पहुंचने के बाद ही शुरू
सचिन पायलट के कैंप कै राजेंद्र बिधूड़ी प्रशांत बैरवा दानिश अबरार चेतन डूडी इंदिरा मीणा भी पहुंची मुख्यमंत्री आवास कुछ विधायकों को पुलिस की एस्कॉर्ट में भी लाया गया
10:26 July 13
CM आवास पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और मंत्री हरीश चौधरी
- महेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की सरकार जो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही है अपने पूरे 5 साल पूरे करेगी. किसी एक विधायक के पार्टी से चले जाने से पार्टी अल्पमत में नहीं आएगी.
- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि 100 % कांग्रेस की सरकार राजस्थान में जारी रहेगी. राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को विश्वास दिया मत दिया और जो विधायक कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं वो आगे भी करते रहेंगे.
- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, मंत्री हरीश चौधरी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, परसराम मोरदिया निकले वापस
10:25 July 13
सिंधिया-पायलट के बीच हुई बातचीत के निकाले जा रहे कई मायने
- सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच 40 मिनट तक हुई बातचीत
- सिंधिया ने रविवार को ट्वीट कर साधा था सीएम गहलोत पर निशाना
- अब सिंधिया-पायलट के बीच हुई बातचीत के निकाले जा रहे कई मायने
09:47 July 13
राजस्थान में इनकम टैक्स की छापेमारी
- राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के करीबी नेताओं के इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी
- सूत्रों के मुताबिक 22 ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स और ईडी ने मारा छापा
09:36 July 13
विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे मंत्री विश्वेंद्र सिंह
- पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल से बात, आज विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल हालांकि विवेक बंसल को उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं
- उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और मंत्री हरीश चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
09:08 July 13
सियासी घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- सचिन पायलट का भाजपा में स्वागत है-पूनिया
- कहा-ये सारी लड़ाई की जड़ कांग्रेस की कलह है
- पायलट के भाजपा में आने और सरकार बनाने व अगले CM के सवाल पर बोले पूनियां
- सवाल क्या पायलट बनेंगे भाजपा सरकार में CM
- कहा-जो पार्टी आलाकमान तय करेगी प्रदेश इकाई उसे मानेगी
- हालांकि इससे पहले कहा कांग्रेस में पायलट थे CM के हकदार
07:18 July 13
राजस्थान का सियासी घमासान
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम (Rajasthan Political Crisis) तेजी से बदल रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन मौजूद रहे.
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी गई है. अगर कोई विधायक, विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पांडे ने यह भी कहा कि सचिन पायलट भी पार्टी से अलग नहीं है. अगल विधायक दल की बैठक में वे नहीं आए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
आइए जानते हैं प्रेस वार्ता में अविनाश पांडे ने क्या कहा
- 109 विधायकों को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके CM गहलोत को दिया है
- BJP की साजिश कामयाब नहीं हो पाएगी
- सभी कांग्रेस विधायक पार्टी के साथ हैं
- सुबह 10.30 बजे सीएलपी की बैठक के लिए पार्टी ने सभी विधायकों को व्हीप जारी की है. जो उल्लंघन करेगा उस विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
- सीएम गहलोत ने हमें परसों बताया था प्रलोभन देते हुए कैसे बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रही है.
- इसके बाद सोनिया गांधी ने हमें जयपुर भेजा.
- कुछ विधायकों ने सीएम गहलोत से फोन पर बात कर सहमति जताई है.
- अविनाश पांडे ने कहा अगर सचिन पायलट नहीं आए तो उन पर भी कार्रवाई होगी, नियम सब के लिए बराबर हैं.
सचिन पायलट के विधायक दल में नहीं आने के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा- हम किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लेते हैं. आपको क्यों नहीं लगता है वो नहीं आयेंगे- रणदीप सुरजेवाला
बीटीपी किसके साथ?
राजस्थान में आगे राजनीतिक भुचाल के बीच भारतीय ट्राईबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने कहा है कि हम किसी चेहरे के साथ नहीं, हम सरकार के साथ हैं.