राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Politicians Violating Covid Norms : डोटासरा ने पकड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की राह... - rajasthan news update

प्रदेश सरकार कोविड 19 महामारी को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रही है. सख्ती को लेकर आमजनों को हिदायत दी जा रही है. लेकिन ये गाइडलाइन शायद माननीयों के लिए नहीं है. तभी तो डंके की चोट पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा (Rajasthan Politicians Violating Covid Norms) रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) के दिखाए रास्ते पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी चल पड़े हैं. उन्होंने भी ठीक पूनिया के नक्शेकदम पर चलते हुए मास्क को ताक पर रख कर पब्लिक के बीच गए.

Rajasthan Politicians Violating Covid Norms
नेता कर रहे कोविड नियमों का खुलेआम उल्लंघन

By

Published : Jan 11, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 2:17 PM IST

जयपुर.सीकर में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विवादों में आ गए है. इस बार विवादों का कारण बन है कोरोना की गाईड लाइन उल्लंघन (Rajasthan Politicians Violating Covid Norms). यहां गोविंद डोटासरा के निवास से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते वक्त न तो प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मास्क लगाया था न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी रखने वाले सीएमएचओ अजय चौधरी ने.

पूनिया ने भी किया था कुछ ऐसा ही :आपको बता दें की 2 दिन पहले भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया जैसलमेर के कार्यक्रम में बिना मास्क के ट्रैक्टर पर दिखे थे. वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ थे. उन्हीं की तर्ज पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई (Rajasthan Politicians Violating Covid Norms). उन्होंने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. सबका आभार जताया लेकिन मास्क विहिन. इस दौरान गोविंद डोटासरा और सीएमएचओ अजय चौधरी भी बिना मास्क के दिखाई दिए. इन दोनों के साथ ही बाकी के जितने भी लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था.

पढ़ें- Satish Poonia in Alwar : आरपीएससी को सतीश पूनिया ने बताया रिश्तेदार पब्लिक कमिशन...

माननीयों को क्यों नहीं फिक्र :सबसे बड़ा सवाल यह कि लापरवाही कब तक जारी रहेगी. माननीयों की तरफ से इसे राजनीति के जरिए कोरोना फैलाना न कहा जाए (Rajasthan Politicians Violating Covid Norms) तो फिर क्या कहा जाए? चाहें सत्ताधारी दल कांग्रेस हो या फिर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा. दोनों के ही नेता कोरोना प्रोटोकॉल को नहीं मान रहे हैं. लगातार राजनीतिक कोरोना फैला रहे हैं.

डोटासरा ने पकड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की राह...

राजस्थान में कोरोना लगातार डरा है. राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत समेत कई और मंत्री विधायक कोरोना की जद में आ हैं. पिछले 24 घण्टे में देश में 1 लाख 68 हज़ार कोरोना संक्रमित लोगों में से 277 लोगो की मौत हो गई है. इसके बावजूद भी राजनीतिक नेताओं का ये ढुलमुल रवैया उनकी बेपरवाही और लापरवाही को दर्शाता है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details