जयपुर. महाशिवरात्रि के पर्व पर इस बार कोरोना के चलते भले ही शिवालय में उतनी भीड़ भले ही ना उमड़ी हो, लेकिन दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन स्थित भगवान शिव के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की.
राजनेताओं ने की महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना, राज्यपाल और पूनिया ने दी शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि के पर्व पर इस बार कोरोना के चलते भले ही शिवालय में उतनी भीड़ भले ही ना उमड़ी हो, लेकिन दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन स्थित भगवान शिव के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ेंःबूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
पूनिया आज सुबह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के साथ झारखंड महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और प्रदेश और देशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि शांति और सद्भाव की कामना की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए देश और प्रदेश वासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी.