जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजभवन स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. राज्यपाल मिश्र ने नवरात्र के पहले दिन दुर्गासप्तशती का पाठ कर मां दुर्गा से देश और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि हम सभी हर्ष और उमंग के साथ नव वर्ष का अभिनंदन करें तथा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालना कर इस महामारी को मात देने का निश्चय करें.
पढ़ें:Special: ईसर-गौर बनाने वाले कारीगरों का ईश्वर ही मालिक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चैत्र शुक्ला एकम संवत की शुभकानाएं दी. साथ ही उन्होंने पवित्र रमजान माह की शुरूआत पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम भाइयों से अपील है कि रमजान में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने एवं भीड़ इकट्ठी करने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने और दूसरे हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करें.
राजस्थान के राजनेताओं ने हिंदू नववर्ष की दी बधाई मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई-बहन कोरोना महामारी के खात्मे एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए दुआ करें. उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने परिवार के साथ निवास पर आज नवरात्र स्थापना पर माता रानी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और हिंदू नववर्ष की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि आज चैत्र शुक्ला एकम संवत 2078 भारतीय सनातन परम्परा का नववर्ष है. आज चैत्र नवरात्रा का प्रारम्भ है.
पूनिया ने कहा कि आज ही के दिन हम शक्ति की आराधना करते हैं, आज ही के दिन दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के संस्थापक सरसंघचालक डाॅ. केशव बलिराम हेडगेवार की जन्म जयंती है. आज बैसाखी, उगादी, गुड़ी पड़वा, इनके साथ-साथ संत झूलेलाल जी की जयंती भी उल्लास और उमंग से मनाई जाती है. प्रभु श्रीराम से कामना करता हूं कि वह नववर्ष भारत के लिए स्वाभिमान एवं आर्थिक उत्थान का युग लेकर आये और कोरोना सहित तमाम चुनौतियों को पार पाते हुए हम सब लोग स्वस्थ एवं खुशहाल रहें. शक्ति और भक्ति की धरती राजस्थान, जहां जीवन उत्सव है, सब कौम के लोग मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की उन्नति-खुशहाली और यहां के प्रदेशवासियों की समृद्धि के लिए कामनाएं करता हूं.
अंबेडकर जयंती पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. गहलोत ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन दलित, शोषित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए समर्पित कर दिया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अनुसरण कर समानता और समरसता पर आधारित शोषण मुक्त समाज बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें.